Love Life Imagination Vs Reality: पढ़ाई से अलग बात करें तो यंग जनरेशन का ज्यादातर समय सोशल मीडिया और फिल्में देखने में जाता है. जबकि रिश्तेदारों और सोसायटी के बीच ये पीढ़ी कम समय बिता रही है. ऐसे में इन्हें कई अन्य चीजों के साथ ही रिलेशनशिप में भी इमेजिनेशन और रिएलिटी का अंतर नहीं पता चल पाता. यह एक बड़ा कारण है कि युवाओं का दिल जल्दी टूट जाता है और इस वजह ये डिप्रेशन जैसी समस्याओं की चपेट में भी आ जाते हैं.
आज हम आपके लिए यहां लव-लाइफ और रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ ऐसी बातें लेकर आए हैं, जो फिल्मों से पूरी तरह अलग होती हैं. प्यार में पड़ना, प्रपोज करना और डेट पर जाना जैसी ख्वाबों की दुनिया रियल लाइफ से एकदम अलग होती है. यहां जानें आपको लव रिलेशन में किस तरह की गलतफहमियों से दूर रहना चाहिए. क्योंकि जिंदगी कोई ढाई-तीन घंटे की फिल्म नहीं है और ना ही इसकी स्क्रिप्ट आपको पहले से पता है...
पहली नजर का प्यार
फिल्मों में पहली नजर का प्यार बहुत रियल लगता है. हालांकि ऐसा प्यार रियल लाइफ में भी होता है लेकिन ये प्यार रिश्ते में बदल पाए ऐसा करने के लिए वास्तविक जीवन में आपको बहुत पापड़ बेलने पड़ सकते हैं. इसलिए या तो स्ट्रगल के लिए तैयार रहें या फिर अपना रास्ता बदल लें.
लड़की का पीछा करना
फिल्मों में ऐसे सीन बहुत आम हैं कि लड़की का रोज पीछा करो या उसे स्टॉक करो तो लड़की इंप्रेस हो जाती है. वास्तविकता यह है कि रियल लाइफ में ऐसा करने पर लड़की की नजर में आपकी इमेज गलत बनती है. वो आपसे डर भी सकती है. यदि उसने पुलिस में शिकायत कर दी तो आप कोई भी फिल्मी स्टंट दिखाकर खुद को सेव नहीं कर पाएंगे. इसलिए पीछा करने का आइडिया कितना सही है, आप खुद सोच लीजिए.
डेटिंग के बाद बेडरूम
पहली मुलाकात के बाद डेटिंग और डेटिंग के बाद सेक्स, फिल्म में ऐसे सीन बहुत आम हो चले हैं. ये रियल लाइफ में संभव नहीं होता है. इसलिए ऐसा कोई भी सपना पालकर ना जिएं कि आप पहली बार डेट पर जाएंगे और आपकी लॉट्री लग जाएगी!
ये इतना भी आसान नहीं है
यंगस्टर्स को सेक्स किसी फैंटेसी की तरह लगता है. सबकुछ एकदम स्मूद और फ्लो में चलने वाला. क्योंकि बोल्ड मूवीज के हॉट सीन्स तो यही दिखाते हैं! जबकि रिऐलिटी इससे एकदम अलग होती है. इसलिए जब आप पहली बार इस दिशा में कदम बढ़ाएं तो ढेर सारी फैंटेसी और उम्मीदों को दरवाजे के बाहर छोड़कर जाएं.
यह भी पढ़ें: अनजाने में भी ना करें ऐसी गलतियां, छोड़कर जा सकती है आपकी पार्टनर