Relationship Tips For Married Couples: शादी से पहले सब कुछ बहुत अच्छा लगता है लेकिन, जैसे ही इसका हनीमून दौर खत्म होता है असल जिंदगी की हकीकत सामने आने लगती है. कई बार हम जैसा सोचते है वैसा नहीं होता है और जीवन में निराशा छाने लगती है. इसके साथ ही बातचीत के अभाव शादी टूट जाती है. हो सकता है आपका पार्टनर आपसे खुश न हो. इस बात का पता लगाने के लिए कुछ संकेतों पर विशेष ध्यान रख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन संकेतों के बारे में-


Intimacy से रहते है दूर
किसी भी शादीशुदा जीवन को सफल बनाने के लिए पति-पत्नी के बीच Intimacy का रहना बहुत जरूरी है. यह रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करता है. लेकिन, अगर आपके पार्टनर आपसे दूर भागते और इंटिमेट पल नहीं बिताना चाहते हैं तो यह सोचने वाली बात है. आप इस बारे में आपने पार्टनर से जरूर बात करें.


Extramarital अफेयर होना
किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए एक दूसरे पर विश्वास होना बहुत जरूरी है. अगर वहीं विश्वास आपका पार्टनर तोड़ रहा है तो यह संकेत है कि आपकी शादी किसी मुश्किल में पड़ चुकी है. ऐसी हालत में कपल्स अलग हो जाते हैं.


अक्सर झगड़ा और बहस होना
कभी-कभी किसी भी रिश्ते में गलतफहमी हो सकती है जिस कारण छोटा-मोटा झगड़ा हो सकता है. लेकिन, जब यह जीवन का हिस्सा बन जाए और घर में रोज झगड़े हो तोह संकेत है कि रिश्ता टूटने की कगार तक पहुंच गया है. आपके पार्टनर आपसे बिलकुल भी खुश नहीं हैं. 


ये भी पढ़ें-


Periods Hygiene: पीरियड्स के दौरान हाइजीन का रखें खास ख्याल, दिन में इतनी बार बदलें पैड


Health Tips: गर्मी के दिनों में इस तरह करें जामुन का सेवन, मिलेंगे यह जबरदस्त फायदे