Relationship Advice : आपका पूरा दिन खराब हो जाता है अगर आपका पार्टनर आपसे रूठ जाए. अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रूठ गई है तो उसे मनाना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि रूठे यार को कैसे मनाया जाए तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप अपनी नाराज गर्लफ्रेंड को एक झटके में कैसे मना सकते हैं.
सबसे पहले बोलें सॉरी
अगर आपकी पार्टनर आपसे रूठ गई है तो सॉरी बोलने में एक पल की भी देरी न करें. आपका एक सॉरी आपकी नाराज गर्लफ्रेंड को मना सकता है. एक बार मांगी गई माफी से आपको तो कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन आपकी रूठी गर्लफ्रेंड जरूर मान जाएगी. आप बस एक प्यारा सा सॉरी कार्ड खरीदिए और अपनी गर्लफ्रेंड को थमा दीजिए. आपके माफी मांगने का ये क्यूट अंदाज आपकी पार्टनर को बहुत पसंद आएगा.
फूलों से बन सकती है बात
रूठे को मनाने के लिए आपके पास सबसे अच्छा ऑप्शन फूल हो सकते हैं. अपनी रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए आप उन्हें एक प्यारा सा गुलाब दे सकते हैं या उनका पसंदीदा फूल. ऐसा करने से आप अपने पार्टनर से आसानी से माफी मांग सकते हैं और इस बात की सौ फीसदी गारंटी है कि वो आपके प्यारे से अंदाज को देखकर आपको माफ भी कर देगी.
सरप्राइज डेट का आइडिया है बेहतरीन
अगर आपने अपनी गर्लफ्रेंड को नाराज कर दिया है तो आप उनको मनाने के लिए एक सरप्राइज डेट भी प्लान कर सकते हैं. ऐसा करने से न सिर्फ वो आपको माफ कर देगी बल्कि आपकी शाम भी बेहतरीन बन जाएगी. अपनी रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए एक डिनर डेट प्लान करें और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. ऐसा करके आप अपनी नाराज गर्लफ्रेंड को एकदम फिल्मी अंदाज में मना लेंगे.
गलती न दोहराने की बात बोलें
अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए ये जरूर कहें कि आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे वो नाराज हो. ऐसा कहकर आप उनके दिल में अपने लिए एक खास जगह बना लेंगे साथ ही इससे ये भी साबित होगा कि आप अपनी गलती मान रहे हैं जो आपके पार्टनर की नजरों में आपकी इमेज सुधारेगा.
ये भी पढ़ें- Friendship Advice: अगर चाहते हैं जिंदगी भर की दोस्ती तो कभी न करें ये गलतियां वरना टूट जाएगा याराना
Relationship Tips: पार्टनर की इन चार बातों को कभी न करें नजरअंदाज, नहीं तो पड़ सकता पछताना