Relationship Tips in Hindi: कोई भी रिलेशनशिप तभी चल सकता है जब उसमें खुलकर जीने की आजादी हो. आप लाख कोशिशें कर लें लेकिन किसी भी इंसान को अपने हिसाब से नहीं चला सकते भले ही वो आपका लाइफ पार्टनर (Life partner) ही क्यों ना हो. शादी के बाद चीजें थोड़ी और भी मुश्किल हो जाती हैं क्योंकि आपके पास एडजस्टमेंट (Adjustment) के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं रहता है. आइए जानते हैं कि पार्टनर की वो कौन सी आदतें हैं जिन्हें आप चाह कर भी कंट्रोल (Control) नहीं कर सकते.



  • परिवार वालों से बात करने का तरीका- आपका पार्टनर अपने या आपके परिवार वालों को कैसे ट्रीट (Treat) करता है, इसे आप कंट्रोल नहीं कर सकते. अपनी फैमिली (Family) के लिए तो आप फिर भी उन्हें समझा सकते हैं लेकिन पूरी तरह बदल नहीं सकते. आपके पार्टनर के बिहेव (Behave) में बदलाव नहीं आ रहा तो टेंशन (Tension) लेने की जरूरत नहीं है, आपके फैमिली मेंबर (Family members) भी उनका नेचर (Nature) जल्द समझ जाएंगे.

  • मूड ठीक करने की कोशिश- पार्टनर का मूड (Mood) हमेशा ठीक रहे, इसकी गारंटी (Guarantee) आप नहीं ले सकते. हां खराब होने पर उनके मूड को कुछ हद तक ठीक करने की कोशिश जरूर कर सकते हैं. जैसे कि  उनकी पसंद का खाना बनाना या कोई भी ऐसा काम करना जो उन्हें पसंद हो.

  • इंटीमेसी का तरीका- पार्टनर आपके साथ कितनी बार इंटीमेट (Intimate) होना चाहता है आप इस ख्वाहिश को कंट्रोल (Control) नहीं कर सकते. हां आप उन्हें अपने इंटरेस्ट (Interest) के बारे में बता सकते हैं कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं. इस बात की जानकारी उन्हें जरूर दे दें कि इंटीमेसी (Intimacy) को लेकर आपकी क्या सोच है ताकि वो खुद अपना बिहेवियर उस हिसाब से रखें.

  • खानपान की आदतें- आप अपने पार्टनर को हेल्दी फूड (Healthy food) लेने के लिए समझा सकते हैं लेकिन उन पर इस चीज का दबाव नहीं डाल सकते हैं. जैसे कि अगर उन्हें नॉन वेज (Non veg) खाना पसंद है और आप पूरी तरह वैजिटेरियन (Vagitarian) हैं तो आप उन्हें नॉन वेज छोड़ने के लिए चाह कर भी फोर्स नहीं कर सकते.  उन्हें क्या खाना है और क्या नहीं ये पूरी तरह उनकी मर्जी है. 


Relationship Tips: खास है मर्दों के ये 3 सीक्रेट्स, अपने पार्टनर से भी नहीं करते शेयर


Relationship Tips: रिलेशनशिप में साइलेंट किलर का काम करती हैं ये 4 बातें, ना करें ये गलतियां