Habits You Should Avoid: अपने रिश्तों की जरूरतों को समझकर इसके प्रति जिम्मेदारी निभाना हर अच्छे पार्टनर का कर्तव्य होता है, लेकिन कुछ आदतें ऐसी भी होती हैं जिनके कारण आपके रिश्तों में दरार भी आ सकती है. किसी भी रिलेशन की नींव प्यार, विश्वास और सम्मान पर ही टिकी होती है. कम्युनिकेशन किसी भी रिलेशनशिप में ऑक्सीजन की तरह काम करता है. यदि पार्टनर्स के बीच एक बेहतर बॉन्ड नहीं हो तो ऐसे रिलेशनशिप को आगे बढ़ाना काफी मुश्किल हो जाता है.

 

जब आप अपने पार्टनर से अपने सुख-दुख, जरूरतों और इच्छाओं के बारे में बात करते हैं, तो यह आपका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होने लगता है, लेकिन कई बार कम्युनिकेशन का तरीका और कुछ आदतें रिलेशनशिप टूटने की वजह भी बन सकती है. जब दो लोगों के बीच बड़ा कम्युनिकेशन गैप हो जाता है, तो पार्टनर को दिल की बात समझाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है. ऐसी स्थिति में अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए वक्त रहते उन आदतों को छोड़ना ही बेहतर विकल्प है.

 

हमेशा अपने पार्टनर की आलोचना करना

अपने साथी की बात-बात पर आलोचना करना आपके रिलेशनशिप के बीच खटास पैदा कर सकता है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका साथी सही है या गलत. अपने पार्टनर को हर छोटी बात पर टोकना अच्छी बात नहीं है, यदि आपको अपने पार्टनर की कोई भी चीज़ बुरी लगती है तो उन्हें प्यार से समझाया जा सकता है. अपने पार्टनर से बात करते वक्त कोशिश करें कि, किसी भी गलत शब्द का इस्तेमाल ना हों, क्योंकि ऐसे शब्द या आलोचना आपके रिश्ते को खराब कर सकते हैं.

 

बात-बात पर बहस करना

कई लोगों की आदत होती है कि उन्हें किसी भी बात पर बहस करनी होती है. अगर बात-बात पर बहस करने की आदत आपके अंदर भी है और आप इसी तरह से अपने पार्टनर से पेश आते हैं तो यह आपके रिलेशनशिप के लिए खतरनाक हो सकता है. ऐसी स्थिति में आप अपने पार्टनर की गलतियां निकालते हैं, और उन्हें गलत शब्द भी कह जाते हैं और इसके बदले में वह भी आपके लिए कुछ गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो इसका सीधा असर रिश्ते पर पड़ने लगता है. बहस के साथ साथ धीरे-धीरे लड़ाई झगड़े बढ़ने लगते हैं. दोनों ही अपनी गलती मानने को तैयार नहीं रहते हैं, जबकि रिश्तें में कभी कभार झुकना भी पड़ता है.

 

मज़ाक उड़ाना

रिश्तों के टूटने का एक बड़ा कारण अपने पार्टनर का हमेशा मज़ाक उड़ाना भी है. अपने पार्टनर का भरी महफिल में सबके सामने बार-बार मज़ाक उड़ाना ठीक नहीं हैं. कई लोगों की आदत होती है कि वह हर बात का मज़ाक बना देते हैं. यदि आपके अंदर भी ऐसी आदत है तो उसे तुरंत छोड़ दें, क्योंकि अपने पार्टनर का बार-बार मज़ाक उड़ाना या फिर उसे चिढ़ाते रहना कहीं न कहीं सीधे आपके रिश्ते पर प्रभाव डालता है, और ऐसे में रिश्ते खराब हो सकते हैं.

 

दूसरों से तुलना करना 

अच्छा रिश्ता बनाएं रखने के लिए कभी भी अपने पार्टनर की तुलना दूसरों से नहीं करनी चाहिए. तुलना किसी को भी पसंद नहीं होती है. किसी बात पर विवाद या बहस के बाद हम कई बार दूसरे लोगों के आधार पर अपने पार्टनर को जज करने लग जाते हैं, किसी ओर से तुलना करने लग जाते है, लेकिन यह बिल्कुल भी सही नहीं है. पार्टनर्स को ये बात भी समझना चाहिए कि, हर व्यक्ति और उसका स्वभाव अलग होता और रिश्तों में थोड़ा-बहुत कम्प्रोमाइज करना भी ज़रूरी होता है. अगर आपके अंदर भी तुलना करने की आदत है तो इसे छोड़ना ही बेहतर है.

 

बातों को मन में रखना

जहां प्यार हाता है वहां नोक-झोंक होना स्वभाविक है और जहां सहमति है वहां असहमति भी होती ही है, लेकिन बातों में मन में दबाए रखना बहुत ही घातक हो सकता है. अगर आपको अपने पार्टनर से कोई समस्या है तो बैठकर बात कर उस समस्या का हल निकालें. मन दबी हुई बातें धीरे-धीरे रिश्ते को टूटने की ओर ले जाती है. यदि मन में बात रखने जैसी आदत आपके अंदर भी है तो उसे तुरंत छोड़ दें और जितना ज्यादा हो सकें अपने पार्टनर से बात करें.

 

ये भी पढ़ें