Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu Relationship: साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने एक मशहूर मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते हुए कई राज भी खोले हैं. काजल ने बताया कि आखिरकार क्यों उन्होंने गौतम किचलू को ही अपना हमसफर बनाया.
लॉकडाउन बना प्यार की वजह
कोरोना संकट का वो सबसे बुरा और खौफनाक वक्त, जब पूरी दुनिया अपनी और अपनों की जान बचाने के लिए घरों में कैद हो गई थी. न लोग बाहर जा सकते थे और न बाहर से कोई आकर मिल सकता था. महामारी के उस काले साये में भी कई खुशनसीब लोगों का प्रेम पनपा और परवान चढ़ा, जिनमें से एक हैं काजल अग्रवाल जिनकी कहानियां सुनकर आपको एक बार फिर यकीन हो जाएगा कि प्रेम का अंकुर तो कभी भी, कहीं भी फूट सकता है. प्यार कब बंदिशों को मानता है. काजल ने गौतम के बारे में बात करते हुए बताया था कि हम हर समय मिलने के आदी थे, चाहे वह एक सोशल पार्टी हो या कैजुअल मीटिंग्स. ऐसे में लॉकडाउन के बीच जब हमने कुछ हफ्तों तक एक-दूसरे को नहीं देखा था तो हमने महसूस किया कि हम एक साथ रहना चाहते हैं. हालांकि, एक रिश्ते की सबसे पहली अच्छी बात यही है कि आपका पार्टनर आपसे ज्यादा दिन दूर नहीं रह सकता. अगर ऐसा है तो यकीन मानिए कि आप एक परफेक्ट रिलेशनशिप में हैं.
पहले दोस्ती फिर प्यार
पहले दोस्ती और फिर प्यार, कुछ ऐसा ही रिश्ता था काजल अग्रवाल और पति गौतम किचलू का भी. अगर दोस्त के साथ प्यार हो जाए तो यह शायद दुनिया की सबसे अच्छी बात होगी और शायद काजल अग्रवाल और गौतम किचलू इस बात को बहुत अच्छे से समझते हैं, जिन्होंने न केवल सात साल तक एक-दूसरे के साथ अच्छी दोस्ती निभाई, बल्कि जब प्यार हुआ तो एक-दूसरे को अपना बनाने से पहले हर छोटी बड़ी चीजों को भी करीब से जाना. इस पर बात करते हुए काजल ने कहा, ‘गौतम और मैंने लगभग तीन साल तक डेट किया और हम सात साल तक अच्छे दोस्त थे. हम दोस्त होने के हर चरण में आगे बढ़े हैं और एक-दूसरे की जिंदगी में बहुत खास स्पेस शेयर किया है’
एक-दूसरे को स्वीकार करना
काजल अग्रवाल एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, तो वहीं गौतम किचलू मुंबई के एक व्यवसायी होने के साथ-साथ बेस्पोक इंटीरियर डिज़ाइन फर्म डिस्कर्न लिविंग के फाउंडर हैं. दोनों के रिश्ते की सबसे अच्छी बात यही है कि इन दोनों ने एक-दूसरे को वैसे ही अपनाया है जैसे कि वह हैं. अपने इंटरव्यू में काजल ने बताया था, ‘जब भी गौतम के साथ रोमांस की बात आती है, तो वह फिल्मों की तरह नहीं करते और मैं इसके लिए उनकी आभारी हूं.’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘गौतम बहुत साधारण और सरल इंसान हैं. हम दोनों के बीच भावनात्मक बातचीत ज्यादा है और वह जिस तरह अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं वह मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है.
अलग-अलग प्रोफेशन से होना
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू दोनों ही अलग-अलग प्रोफेशन से हैं, जो उनके रिश्ते के लिए एक प्लस पॉइंट की तरह है. ऐसा इसलिए क्योंकि जहां सेम प्रोफेशन, सेम फील्ड और सेम वर्कप्लेस वाले लोग कुछ समय बाद अपने साथी से ऊबने लगते हैं, तो वहीं इन दोनों का रिश्ता इन तमाम बातों से काफी आगे है.
ये भी पढे़ं
Dhanteras 2021: इस धनतेरस पर मां लक्ष्मी को लगाएं खोए की बर्फी का भोग, जानें बनाने की विधि
Kitchen Hacks: इस तरह कुकर में बनाएं Chocolate Cake, जानें बनाने का तरीका