How To Control Anger: आजकल लोगों में सहनशक्ति बहुत कम होती जा रही है. फ्रीडम के नाम पर कोई किसी की नहीं सुनना चाहता है. रिलेशनशिप में जरा सी बात पर लोग बहस करने लगते हैं. ऐसे में रिश्तों में कड़वाहट और दूरियां आ जाती है. कई बार पति पत्नी का झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ शादी के बाद रिश्तों में झगड़ा होता है कई बार ऐसी स्थिति शादी से पहले के रिलेशनशिप में भी पैदा हो जाती है. अगर आप अपने रिश्ते को बचाए रखना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में किसी एक को नरमी बरतने की जरूरत होगी. लड़ाई-झगड़े के वक्त आप इन बातों को दिमाग में रखें.
1- झगड़े की परिस्थिति ही पैदा न होने दें- कोशिश करें कि लगाई-झगड़े की स्थिति ही पैदा न हो. आपको ऐसी स्थिति से बचना चाहिए. जब लगे कि बातचीत बहस की ओर जा रही है तो किसी दूसरे काम में अपना ध्यान लगा लें. खुद को किसी तरह रिलेक्स करने की कोशिश करें.
2- बहस से बचें- कोई बात हो रही है और वो बहस की ओर जा रही है तो उस वक्त बहस को आगे न बढ़ाते हुए एक किसी को शांत हो जाना चाहिए और अपने पार्टनर की बात सुननी चाहिए. जब आपके पार्टनर का गुस्सा खत्म हो जाए तो आसाम से अपना बात समझाएं.
3- शक न करें- अक्सर लोगों में शादी के बाद लड़ाई-झगड़े की बड़ी वजह शक भी होती है. शक किसी भी तरह का हो सकता है. ऐसे में आपको अपने रिलेशनशिप में विश्वास पैदा करने की बहुत जरूरत है. आपको अपने पार्टनर की बातों पर भरोसा करना जरूरी है.
4- बात जरूर करें- कई लोग लड़ाई झगड़े की स्थिति देखने के बाद बात करना बंद कर देते हैं. झगड़ा या गुस्सा के वक्त ये तरीका सही है, लेकिन बाद में शांत होने पर एक दूसरे से उस बारे में बात जरूर करनी चाहिए. कभी भी लड़ाई के बाद बात करना बंद न करें.
5- परिवार और रिश्तेदारों को शामिल न करें- पति पत्नी को कभी भी अपनी लड़ाई में परिवार को बीच में नहीं लाना चाहिए. फिर चाहे वो किसी के भी परिवार के लोग हों. जब भी बहस हो तो घर वालों को बीच में न लाएं. इससे बात और ज्यादा खराब हो जाती है.
ये भी पढ़ें: Relationship Advice: कितनी भी बड़ी लड़ाई हो, दस मिनट में सुलझ जाएगा बड़े से बड़ा झगड़ा, अपना लें ये तरीके