Partner And Family: पार्टनर (Partner) को फैमिली (Family) से मिलाने वाला सिचुएशन किसी एग्जाम से कम नहीं लगता है. यह शायद उन्हीं लोगों को पता होगा जो इस एग्जाम से होकर गुजरे होंगे और शायद इस एग्जाम को पास भी कर पाए होंगे. वहीं सब लोगों की किस्मत एक सी नहीं होती, क्योंकि कई लोग इस परिक्षा में फेल भी हो जाते हैं. पर यही चीज आपके साथ ना हो इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप पार्टनर की फैमिली से अच्छे से डील कर पाएंगे और आपकी उनके साथ मुलाकात सक्सेसफुल हो पाएगी. तो आइए जानते हैं इन टिप्स (Tips) को.


फनी अंदाज में बात को टालें
अगर आपके पार्टनर से आपकी फैमिली ने कोई ऐसा सवाल कर दिया है जिसका जवाब वो नहीं देना चाहती तो आपको उस सिचुएशन को हैंडल करने के लिए फनी अंदाज में उस माहौल को बदल देना चाहिए. इससे कोई नाराज भी नहीं होगा.


फैमिली के नेचर के बारे में दे दें जानकारी
आपके पार्टनर को आप पहले ही अपनी फैमिली के नेचर के बारे में बतादें. ताकि वह हर सिचुएशन को कैसे डील करना है उससे वाकिफ हों. वरना किसी भी बात का किसी को भी खराब लग सकता है.


फैमिली को भी दें जानकारी
पार्टनर ही नहीं बल्कि आपको अपनी फैमिली को भी पाटर्नर के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी ताकि उनके तरफ से ऐसी कोई बात ना निकल जाए जिसका आपके पार्टनर को बुरा लग जाए. या उनका मूड खराब हो जाए.


बच्चे हैं तो अच्छा है
जब भी आप अपने पार्टनर को फैमिली से मिलवाने के बुलाएं तो उनके बीच में बच्चों को जरूर बिठाएं. इससे माहौल खुशनुमा बना रहता है और टेंशन लेवल भी कम रहता है. इससे पार्टनर का फनी और हैप्पी साइड भी देखने को मिलता है.


ये भी पढ़ें-Benefits Of Shaving: हेयर रिमूव करने के लिए महिलाएं वैक्सिंग की जगह रेजर को मानती हैं बेहतर, जानें क्यों


Ginger Tea: अदरक वाली चाय स्वाद में ही लाजवाब नहीं, सेहत के लिए भी है फायदेमंद, जानें कैसे