Deal With an Angry Wife: कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आपकी पत्नी(Wife) आपसे नाराज हो गई हो और आपने उन्हें किसी तरह से मना भी लिया हो पर हर बार ऐसा होना मुनासिब सा नहीं लगता. आपकी इसी परेशानी को हम आज सॉल्व करने आए हैं. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने आए हैं जिनकी मदद से आपकी रूठी हुई बीवी(Angry Wife) आपसे दोबारा प्यार करने लग जाएंगी. जी बिल्कुल ठीक पढ़ा आपने. अपकी रूठी बीवी को मनाने के लिए आज हम कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपना कर हर हसबैंड अपने आपको टैलेंटेड समझ सकता है. तो आइए जानते हैं इन उपायों को.
नाराजगी का कारण जानें
सबसे पहले आपको अपनी पत्नी को मनाने के लिए उनके रूठने का कारण जानना होगा. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आप भूल जाते हैं या फिर आपको ध्यान रहता कि वह किस बात को लेकर आपसे नाराज हैं. हो सके तो आप उनसे एक बार बात कर के देखें.
थोड़ा समय दें
पत्नी कभी कभी बहुत ज्यादा ही नाराज हो जाती हैं. ऐसे में उसी समय उन्हें ना टोके. थोड़ा उन्हें शांत होने का समय दें और फिर उन्हें मनाने की कोशिश करें.
तोहफा दें
पत्नी को मनाने के लिए आप उन्हें तोहफा भी दे सकते हैं. ये तोहफा उनकी पसंद का हो यह आपको जरूर ध्यान रखना होगा. आप उन्हें सरप्राइज तोहफे के तौर पर मूवी दिखाने भी ले जा सकते हैं.
कैंडल लाइट डिनर का करें इंतजाम
आप चाहें तो पत्नी को मनाने के लिए खुद ही डिनर तैयार कर सकते हैं. इसे और भी खास बनाने के लिए आप कैंडल लाइट डिनर का भी इंतजाम कर सकते हैं.
शॉपिंग कराएं
रूठी पत्नी को मनाने का सबसे आसान उपाय है उन्हें शॉपिंग(Shopping)कराएं. इस दौरान आप उनसे सॉरी भी बोल सकते हैं. यकीन मानिए आपकी रूठी बीवी इन ट्रिक्स को अपना कर मान तो जाएगी ही साथ ही वह आपसे और भी ज्यादा प्यार करने लग जाएंगी.
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)
ये भी पढ़ें-Kesari Halwa Recipe: बारिश के मौसम में टेस्टी केसरी हलवा का लीजिए मजा, वजन घटाने के लिए अच्छी चीज
Ginger Tea: अदरक वाली चाय स्वाद में ही लाजवाब नहीं, सेहत के लिए भी है फायदेमंद, जानें कैसे