प्यार का इजहार करने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं, इन तरीकों से भी कह सकते हैं 'आई लव यू'
जरूरी नहीं कि आप किसी को 'आई लव यू' बोलकर ही अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करने की कोशिश करें. आप चाहें तो बिना बोले भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं, वो भी बहुत आसानी से.
Relationship Advice: किसी के प्यार में पड़ना जितना आसान होता है, उतना ही मुश्किल उसे यह बताना होता कि 'हम आपसे प्यार करते हैं'. जिंदगी में कभी न कभी, कोई न कोई प्यार में जरूर पड़ा होगा और कई लोग मोहब्बत के रिश्ते को निभा भी रहे होंगे. हालांकि आज हम बात सिर्फ उन लोगों की करेंगे, जो किसी के प्यार में पड़ चुके हैं लेकिन अपनी इस फीलिंग्स को बताने में झिझक महसूस कर रहे हैं.
हालांकि जरूरी नहीं कि आप किसी को 'आई लव यू' बोलकर ही अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने की कोशिश करें. आप चाहें तो बिना बोले भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं, वो भी बहुत आसानी से. यहां हम आपके साथ कुछ ऐसे ही टिप्स शेयर करने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना कुछ बोले अपना इश्क जाहिर कर सकते हैं.
उनके लिए वक्त निकालें
आप कितने भी बिज़ी क्यों न हों, आपको हमेशा उन लोगों के लिए वक्त निकालना चाहिए, जिनसे आप बेहद प्यार करते हैं. आप को जब कभी वक्त मिले, अपने पार्टनर को फोन करें. उनसे मैसेज पर बात करें. उनसे पूछें कि उनका दिन कैसा गुजरा. जरूरी नहीं कि आप मिलें, लेकिन अपने जेस्चर से उन्हें प्यार का एहसास जरूर दिलाएं.
उनकी बातें सुनें
बिना शब्दों के अपने प्यार का इज़हार करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप उनकी बातें ध्यान से सुनें. बीच में बात न काटें. उनकी बातों को तब भी सुनें, जब वह बोरिंग बाते कर रहे हों. जब वह यह देखेंगे कि आप उनकी बातों में इंटरेस्ट ले रहे हैं, तो उन्हें अच्छा लगेगा.
सरप्राइज दें
हर किसी को सरप्राइज काफी पसंद होता है, जैसे किसी को बिना बताएं मिलना या गिफ्ट्स देना. सरप्राइज प्यार में इजाफा करने का काम करता है. देने वाला चाहे कोई भी हो, लेने वाले को हमेशा खुशी का एहसास होता है. आप अगर प्यार के तीन शब्दों को नहीं बोल पा रहे हैं तो सरप्राइज प्लान कर लें. ये आसानी से आपकी फीलिंग्स को उन तक पहुंचा देगा.
मदद के लिए हाथ बढ़ाएं
मदद के लिए हाथ बढ़ाना एक ऐसी क्वालिटी है, जो किसी को भी किसी के करीब ले जा सकती है. जो आपके साथ कदम-कदम पर खड़ा रहेगा, आप खुद-ब-खुद उसकी ओर खिंचते चले जाएंगे. प्यार के इजहार के लिए यह तरीका सबसे सरल है.
उन्हें प्यारे भरे मैसेज भेजें
आपको अगर यह नहीं समझ में आ रहा कि प्यार का इजहार कैसे किया जाए तो अजीब जीआईएफ, प्यारी इमोजी या कुछ स्वीट मैसेज भेज दें. ध्यान रहे कि मैसेज आपको सीमा में रहकर करना है. आप कुछ फनी मैसेज भेज सकते हैं. हंसी ठिठोली से भरा टेक्स्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Hot Water Benefits: गर्म पानी तेजी से घटाता है वजन, मगर कब पीना ज्यादा सही? यह जान लें