Relationship Tips: अपने डर पर कंट्रोल पाकर क्रश को ऐसे कहें अपनी दिल की बात, जरूर मान जाएगी आपकी बात
Tips To Tell Your Crush You Like Her: बहुत से प्रेमी होते हैं जो किसी को बहुत लंबे समय से पसंद करते हैं पर उनसे अपनी दिल की बात शेयर करने से कतराते हैं.
Tips To Tell Your Crush You Like Her: बहुत से लोग अपने दिल की बात लोगों से तुरंत कह देते हैं पर कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपना हाले दिल बयां नहीं कर पाते हैं. क्योंकि वह अपनी बात कहने से डरते हैं या फिर हिचकिचा जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स देने आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने क्रश (Crush) को यानी की आप जिन्हें पसंद करते हैं उन्हें अपने दिल की बात बिना डर (Nervous) के कह सकते हैं. जी हां, बहुत से प्रेमी होते हैं जो किसी को बहुत लंबे समय से पसंद करते हैं पर उनसके अपनी दिल की बात शेयर (Share) करने से कतराते हैं. इस सिचुएशन में आप अपने दिल की बात कैसे उनसे शेयर करेंगे आइए हम बताते हैं.
इमोजी कह देगी दिल की बात
अगर आपकी बात अपने क्रश से फोन पर होती है तो आप उन्हें अपने दिल की बात मैसेज में इमोजी के जरिए कर सकते हैं. इमोजी में ऐसे कई सिंबल हैं जो प्यार को दर्शाती है. ये इमोजी जरूर आपके क्रश को आपके प्यार के बारे में बताएगी.
जीआईएफ भी है बेस्ट ऑप्शन
आजकल का प्यार बिल्कुल ही अपडेटड हो गए हैं. वैसे ही प्यार करने का इजहार भी अपडेट हो गया है. ऐसे में आप अपने क्रश को जीआईएफ के जरिए अपने क्रश के बारे में बता सकते हैं. जीआईएफ में एक से एक आपको प्यार वाले ऑप्शन मिल जाएंगे जो आपके प्यार को बयां कर सकता है.
तारीफ का ले सकते हैं सहारा
आप अपने क्रश को अगर ऑफिस या कॉलेज में मिलते हैं तो उन्हें आप तारफ कर के पटा सकते हैं. जी हां, आप उनके काम की, पढ़ाई की, ड्रेसिंग सेंस की या फिर किसी भी चीज की तारीफ कर अपने दिल के बारे में बता सकते हैं. यह उनके लिए एक इशारा हो सकता है आप उन्हें पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Monsoon Honeymoon: बारिश के मौसम में ये जगह आपके हनीमून को बना देंगी और भी रोमांटिक