जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में आते हैं तो उसकी हर बात अच्छी लगती है. आप आप अपने पार्टनर की गलतियों को नजरअंदाज करते हैं और जो बातें आपको पसंद नहीं होतीं, उन्हें भी अपनाने लगते हैं. हालांकि वक्त बदलने के साथ इंसान भी बदलता है और विचार भी. हो सकता है कि एक समय के बाद आप अब तक जिसे अपनी सही चॉइस मान रहे थे वो आपको एक गलती लगने लगे. कुछ छोटी-छोटी बातें और आदतों पर ध्यान देकर आप ये पता लगा सकते हैं कि क्या आपका पार्टनर आपके लिए सही है या गलत इंसान.


सम्मान ना करना- किसी भी रिश्ते में एक दूसरे का सम्मान जरूरी होता है. अगर आपका पार्टनर आपकी इज्जत नहीं करता तो वह आपके लिए परफेक्ट नहीं हो सकता. अगर साथी अभी आपकी इज्जत नहीं करता तो शादी के बाद भी नहीं करेगा. इसलिए इस आधार पर आप तय कर सकते हैं कि आपको उनसे रिश्ता आगे बढ़ाना है या नहीं.


फिक्र ना करना- जिसे आप प्यार करते हैं, उनकी फ्रिक होना आम बात है. अगर आपके पार्टनर को आपकी सुरक्षा का ख्याल नहीं रखते या वह आपकी उतनी फ्रिक नहीं करते, जितनी आप करते हैं तो इस रिश्ते में आपको भविष्य में निराशा ही मिलेगी.


बात-बात पर गुस्सा करना- गुस्सा आना आम बात हो सकती है लेकिन जब आपका पार्टनर हर बात पर आपकी गलती निकाले और छोटी छोटी बात पर आप पर गुस्सा हो जाए तो समझ लें कि उसे आपकी भावनाओं की कद्र नहीं है. हो सकता है कि पार्टनर आपको प्यार करता हो लेकिन उनके साथ पूरा जीवन बिताना आपके लिए कठिन बन जाएगा.


विचारों को अहमियत ना देना- हर रिश्ते में दो लोग होते हैं तो किसी भी मामले में दोनों की सहमति होना जरूरी होता है. अगर वह आपके विचारों की परवाह नहीं करते, आपकी राय, पसंद नापसंद को अहमियत नहीं देते तो लंबे समय तक रिलेशनशिप में नहीं रहा जा सकता है. 


बिना तकलीफ पहुंचाए पार्टनर से चाहते हैं ब्रेकअप? काम आएंगे ये कमाल के टिप्स


ये संकेत बताते हैं कि आपकी रिलेशनशिप है परफेक्ट, नहीं आ सकती कोई दिक्कत