How to make Senior Citizen Smartphone Friendly: पिछले कुछ सालों में हम सभी के जीवन में बहुत बड़े बदलाव आए हैं. मोबाइल फोन (Mobile Phone) या स्मार्ट फोन (Smartphone) हम सभी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है. बच्चे हो या बड़े हो सभी के साथ में आजकल स्मार्टफोन दिखना एक आम बात है. बिना स्मार्टफोन के अपने जीवन की कल्पना करना भी अब मुश्किल लगता है. बहुत से घरों में हमने यह देखा होगा की घर के बुजुर्ग भी स्मार्ट फोन यूज (Smartphone Use) करने के बजाए फिचर फोन का इस्तेमाल करते हैं. घर के बाकी सदस्यों का कई बार इस बात पर ध्यान नहीं जात है कि घर के बड़े  लोग स्मार्ट फोन यूज करने के बजाए फीचर फोन यूज करते हैं.


ज्यादातर लोगों को यह लगता है कि बूढ़े हो जाने के बाद बेहतर तकनीक को इस्तेमाल करने की समझ लोगों के पास नहीं है. लेकिन, ऐसा नहीं हैं. अगर आप हर दिन बुजुर्गों के थोड़ा समय निकाले तो उन्हें भी आप स्मार्टफोन फ्रेंडली बना सकते हैं. ऐसे में किसी आपात स्थिति में वह फोन यूज कर पाएंगे. इसके साथ ही दूर बैठे अपने रिश्तेदारों और बच्चों से भी संपर्क साध पाएंगे. तो चलिए हम आपको कुछ आसान टिप्स के बारे में बताते हैं जिसके जरिए आप घर के बुजुर्गों को स्मार्ट फोन फ्रेंडली बना सकते हैं-


घर के बड़े बुजुर्गों को इस तरह स्मार्ट फोन फ्रेंडली (Smartphone Friendly) बनाएं-


1. स्मार्टफोन गिफ्ट में दें
अगर आप चाहते हैं कि आपकी नाना-नानी दादा-दादी स्मार्ट फोन चलाएं तो सबसे पहले उन्हें खुद का एक स्मार्ट फोन गिफ्ट करें. बिना स्मार्ट फोन के वह दूसरों के फोन पर सही तरीके से सीख नहीं पाएंगे. अपने फोन को समय के साथ धीरे-धीरे चलाना सीख जाएंगे.


2.  उन्हें इस फोन के फायदे बताएं
आपको फोन देने के बाद बुजुर्गों को इस स्मार्ट फोन की अहमियत बतानी होगी. जैसे बचपन में हमारे बड़े और माता पिता हमें पढ़ाई लिखाई, खेलकूद की अमहित बताते थें. वैसे ही आप अपने बड़े बुजुर्गों को स्मार्ट फोन के फायदे बताएं. उन्हें वीडियो कॉलिंग (Video Calling) और अन्य ऐप के लाभ समझाइए. इसके साथ ही उन्हें फोन के जरिए उनकी पसंद के गाने और वीडियो दिखाएं. इससे उनकी स्मार्ट फोन में दिलचस्पी बढ़ेगी. इसके साथ ही वह स्मार्ट फोन को चलाने के लिए ज्यादा प्रयास करेंगे.


3. बड़े बुजुर्गों का सोशल मीडिया अकाउंट बनाएं
जैसे ही आप बड़े बुजुर्गों को स्मार्टफोन गिफ्ट (Smartphone Gift) करें तो उसके साथ ही उनका सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) भी बना दें. इससे वह अपने रिश्तेदारों से बात कर पाएंगे. इसके साथ ही बाकी सभी लोगों की पोस्ट देख पाएंगे. यह सभी चीजें उन्हें बेहद खुशी देगी और उनकी स्मार्ट फोन को चलाने में दिलचस्पी बढ़ेगी.


4. बेकार के ऐप्स फोन से हटाए
ध्यान रखें कि स्मार्ट फोन गिफ्ट करते समय अपने माता-पिता के फोन से बेकार या गैर जरूरी ऐप्स को डिलीट कर दें. इससे बाद में उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगी. कई बार बुजुर्गों इस ऐप्स पर क्लिक कर देते हैं और बाद में उन्हें इन ऐप्स को क्लोज करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में गैर जरूरी ऐप्स पहले ही डिलीट कर दें.


Lifestyle Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Kitchen Tips: बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट में बनाएं ब्रेड चीला, जानें इसकी आसान रेसिपी


Dessert Recipe: आम के सीजन में जरूर ट्राई करें मैंगो हलवा, जानें इसकी आसान रेसिपी