Happy Relationship Mantra: हस्बैंड-वाइफ में लड़ाई-झगड़ा आम बात है लेकिन अगर इससे तनाव बढ़ने लगे और लाइफ में स्ट्रैस रहने लगे तो इसे कम करना जरूरी है. रुटीन में अगर कुछ आदतों को अपनायेंगे तो रोज-रोज बात नहीं बिगड़ेगी और आप भी टेंशन फ्री रहेंगे
1-क्विक सॉल्यूशन पर ना जायें- झगड़ा होने पर तुरंत ये ना सोचें कि इसे कैसे फिक्स किया जाये बल्कि इस बात पर गहराई से सोचें कि झगड़ा होता क्यों है. दोनों पार्टनर अगर सबसे पहले वजन समझ लेंगे तो उसके सॉल्यूशन पर काम कर पायेंगे इसलिये पहला काम है लड़ाई के कारण जानें
2- दूसरों की वजह से ना लड़ें- हालांकि ज्यादातर टाइम झगड़े की वजह दूसरे लोग होते हैं लेकिन किसी और की बात पर अपना मूड क्यों खराब करना. किसी थर्ड पर्सन की वजह से आपस में लड़ाई करने में कोई अकलमंदी नहीं. दोनों पार्टनर इस बात को समझें कि किसी और की वजह से अपने रिश्तें में तनाव ना पालें
3- कॉमन स्ट्रैस बस्टर रखें- हैप्पी रिलेशनशिप के लिये कुछ इंट्रैस्ट कॉमन रखें. वीकेंड पर साथ खाना खाने जाना, मूवी या कॉमेडी देखना या कोई काम जो दोनों को पसंद हो वो Us Time जरूर निकालें. कई बार छोटी-मोटी आउटिंग से मूड रिफ्रेश हो जाता है और लड़ाई का बोझ दिल से निकल जाता है
4-निर्भरता कम करें- पार्टनर पर अपनी खुशी के लिये डिपेंड रहने की सोच हमेशा परेशानी पैदा करती है. अपनी खुशी का बोझ दूसरे पर लादना ही गलत है. कई बार पार्टनर शुरु में तो खुशी से ये एक्सपेक्टेशन सह लेता है लेकिन जब नहीं सहता तो दूसरे पार्टनर को दुख लगता है
5-बी प्रोग्रेसिव- लड़ाई-झगड़े अगर कम नहीं हो रहे तो बेहतर है उन पर से फोकस हटाया जाये और खुद को किसी क्रियेटिव काम में एंगेज करें. अपने करियर पर ध्यान दें या उसे बेहतर बनाने के लिये किसी पढ़ाई या कोर्स जॉइन करें. इससे बिजी भी रहेंगे और लाइफ में कुछ नया भी सीखेंगे.
ये भी पढ़ें: Green Dating Concept: क्या है ग्रीन डेटिंग काॅन्सेप्ट, भारत में भी कर रहा है ट्रेंड