Relationship Tips in Hindi: प्यार जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. जब हम किसी के प्यार में होते हैं तो सारी दुनिया ही खूबसूरत नजर आने लगती है. जब यही प्यार भरा दिल कभी, किसी भी वजह से टूटता है तो सब-कुछ बिखर सा जाता है. दिल के टूटे हिस्सों को समेटने में वक्त लगता है. कुछ लोगों को इस दर्द से बाहर आने में सालों लग जाते हैं. अगर आप भी ब्रेकअप (Breakup) के दर्द से अब तक उबर नहीं पाएं हैं तो यहां बताए कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं. इन्हें अपनाकर आप अपनी जिंदगी को पहले से भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं.


नाकामयाबी नहीं है ब्रेकअप- वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा, कट ही जाता है. ब्रेकअप के बाद भी आपको ये बात समझने की जरूरत है. ब्रेकअप के बाद भी अपनी जिंदगी को रुकने मत दीजिए और न ही उसके दर्द को ज्यादा देर ठहरने दीजिए. सबसे पहले इस बात को स्वीकार करें कि अब आप दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं. वह रिश्ता चाहे जितना खूबसूरत रहा हो, लेकिन सच्चाई यही है कि अब वो साथ नहीं है. इस टूटे रिश्ते के लिए खुद को कुसूरवार मानना बंद कर दीजिए. 


Relationship Tips: कोरोना से करना है बचाव तो इंटीमेसी के समय रखें इन बातों का ध्यान


सहारे को कमजोरी ना बनाएं- अगर आपका अभी हाल ही में ब्रेकअप हुआ है तो जाहिर सी बात है कि इसके दर्द से अभी आप उबरे नहीं होंगे. आपको प्यार, भरोसे, समझदारी और हमदर्दी की जरूरत होगी लेकिन इन जरूरतों को अपनी कमजोरी मत बनाइए. आप इस समय भले टूटा हुआ महसूस कर रहे हों, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप हमदर्दी को ही प्यार समझ लें. टूटे रिश्ते का दर्द भुलाने के लिए तुरंत एक नया रिश्ता जोड़ने से बचें.


कुछ बदलाव हैं जरूरी- अक्सर प्यार में जिंदगी किसी एक इंसान के ही इर्द-गिर्द घूमने लगती है. हम सब कुछ उसी के हिसाब से करने लगते हैं. उसकी पसंद-नापसंद ही हमारी बन जाती है. ब्रेकअप के बाद अब अपने पसंद की चीजें करें. याद कीजिए कि आपको सचमुच क्या अच्छा लगता है और क्या नहीं. जिंदगी में थोड़ा बदलाव लाइए. नेचर के करीब रहने से आपके दिल को काफी सुकून मिलेगा. अपनी लाइफस्टाइल में एक्सरसाइज और मेडिटेशन को शामिल करें. इससे आपके अंदर एक पॉजिटिव एनर्जी रहेगी.


Relationship Tips: ब्रेकअप के ये 5 फायदे जान लेंगे तो रिश्ता तोड़ने का नहीं होगा दुख


कुछ नया सीखिए- अपने आप को कुछ नया काम सीखने में लगाइए. इससे आपमें एक नया कॉन्फिडेंस आएगा. अपनी पसंद के हिसाब से कोई नई स्किल, ट्रेनिंग या फिर कोर्स ज्वॉइन कर सकते हैं. भविष्य में भी आपको अपनी इस स्किल का फायदा मिल सकता है. इसके अलावा अकेले रहने की बजाय लोगों से घुलने-मिलने की आदत डालें.