Relationship Tips For Newly Married Girls: क्या आपकी नई  नई शादी के बाद भी आपके पति का ज्यादा वक्त आपकी सास के साथ गुजरता है. घर में होने वाली चीजें, फाइनेंस इन सब से जुड़ी बातें आपके पति पहले अपनी मां से डिसकस करते हैं. कई बार तो आपका नंबर ही नहीं आ पाता. अगर आपके पति भी पूरी तरह ममाज बॉय हैं और आपकी तरफ ध्यान नहीं देते तो, इन टिप्स (Relationship Tips) के जरिए आप उन्हें अपना बना सकती हैं. हालांकि मां से बेटे को अलग नहीं किया जा सकता, लेकिन दोनों को ये तो समझाया ही जा सकता है कि अब उनकी जिंदगी में आपको भी जगह देने की जरूरत है.


पति की पसंद को देखें


यदि आपके पति अपनी कोई भी समस्या को लेकर मां के पास जाते हैं और आपसे डिस्कस नहीं करते हैं तो यह बहुत बड़ी समस्या है. इसको खत्म करने के लिए पहले अपने पति को समझें और उनकी बातों को समझे. आप अक्सर गलती यह करती हैं कि आप कहीं का भी गुस्सा सास पर उतार देती हैं.


सास से पर्सनली बात करें


आपके लिए सबसे बेस्ट यही रहेगा कि आप अपनी सास से डायरेक्टली बात करें. आपकी सास आपकी बातों को समझेंगी और आपकी यह समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी .


सही समय का इंतजार


आप एक बात का ध्यान रखें कि जब आप अपनी सास से बात कर रहे हों तो किसी अपशब्द का इस्तेमाल न करें. बस सही समय का इतंजार करे और अपने पति व सास दोनों से इस विषय पर बात करें. शायद यह टिप आपकी समस्या को सुलझा सकें .


अपने फाइनेंस अलग करें


अगर आपके पति फाइनेंस से जुड़ी चीजें अपनी मां के साथ डिस्कस करतें है और आपके साथ नही करतें है तो यह बात उन्हें समझाने का प्रयास करें कि इतना हस्तक्षेप कपल की लाइफ में दिक्कत खड़ी कर सकता है. और अगर फिर भी आपके पति आपकी नहीं सुन रहे तो अपने फाइनेंस अलग करें, अपने शौक पूरे करें और जिंदगी के मजे उठाए.


ये भी पढ़ें


बच्चों को लंच बॉक्स में बना कर दें ओट्स चीला, हेल्दी के साथ टेस्टी भी


रक्षाबंधन के खास मौके बनाएं टेस्टी मलाई के लड्डू, जानें इसकी आसान रेसिपी