Relationship Tips: जब पार्टनर से लड़ाई ज्यादा होने लगे तो इन तरीकों से आप अपने गुस्से पर पा सकते हैं काबू
Relationship Tips: जब रिश्ते बिगड़ने लगते हैं तो बेशक गुस्सा हर किसी को आता है. लेकिन अगर वक्त रहते इस पर कंट्रोल कर लिया जाए तो पार्टनर के साथ आप आसानी से खुशहाल का जीवन का मजा ले सकते हैं.
Relationship Tips: इस बात में कोई शक नहीं है कि जिन कपल्स में प्यार ज्यादा होता है तो उनमें हल्की नोक-झोंक भी होती रहती है. इस तरह लोगों का एक दूसरे को रूठना मनाना लगा रहता है. लेकिन जब यह गुस्सा लड़ाई में परिवर्तित हो जाता है और आप सामने वाले को बुरा-भला कह जाते हैं, तब रिश्ते बिगड़ने लगते हैं. बेशक गुस्सा हर किसी को आता है, लेकिन अगर वक्त रहते इस पर कंट्रोल कर लिया जाए तो पार्टनर के साथ आप आसानी से खुशहाल जीवन का मजा ले सकते हैं.
एक का चुप हो जाना है बेहतर
इस बात से हर कोई परिचित है कि लड़ाई-झगड़े से प्रॉब्लम्स कम नहीं बल्कि बढ़ जाती हैं. आमतौर पर बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड या पति/पत्नी के रिश्ते इसलिए लंबे समय तक नहीं चल पाते हैं, क्योंकि वह लड़ाई के दौरान कुछ तीखे शब्द एक-दूसरे को बोल जाते हैं. जिसके बाद वे अपने रिलेशनशिप को खत्म करना ही बेहतर समझते हैं, भले ही बाद में उन्हें कितना पछतावा क्यों न हो.
अपने रिश्ते को बेहतर तरह से संभालने के लिए आपका यह समझना जरूरी है कि पार्टनर से जब भी किसी बात पर बहस शुरू हो, तो एक का उसमें चुप हो जाना बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. इससे न सिर्फ आपका गुस्सा शांत होगा बल्कि आप दोनों के बीच की बहस भी वहीं रुक सकती है. साथ ही लड़ाई के दौरान जब आप चुप हो जाते हैं, तब बात अपशब्दों तक नहीं पहुंचती.
पार्टनर की बात सुनना भी है जरूरी
गुस्सा एक तरह का ऐसा इमोशन है, जिसके कारण सालों से कई बड़े नुकसान होते रहे हैं. हालांकि अगर आपको एक बार इसे कंट्रोल करना आ जाए, तो फिर बिगड़ी बात भी बन जाती है. वैसा ही कुछ रिलेशनशिप में भी होता है, कई बार हम पार्टनर की बात सुने बिना ही उसपर बरस पड़ते हैं और हमारा झगड़ा शुरू हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने साथी की बात भी एक बार गौर से सुनें.
संगीत सुनकर गुस्सा पर पा सकते हैं कंट्रोल
प्यारभरे रिश्ते के बीच जब भी पार्टनर की किसी बात पर गुस्सा आए, तो अपने दिमाग को चिलआउट और संगीत सुनकर शांत करें. संगीत न सिर्फ आपका गुस्सा कम कर देता है बल्कि रोमांटिक गाने पार्टनर पर फिर से प्यार लुटाने के लिए मजबूर भी कर देते हैं.
Relationship Hacks : इन मजबूरियों के कारण कभी न करें शादी, बाद में पछताने के अलावा कुछ भी नहीं