Live In Relationship: कहते हैं कि प्यार एक खूबसूरत भावना है जो दो लोगों को बिना किसी भेदभाव जैसे रंग, जाति, धर्म या वर्ग को छोड़ एक साथ लाता है. कभी-कभी प्यार को बढ़ाने या एक-दूसरे को ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए प्रेमी जोड़े शादी से पहले लिव इन रिलेशन में रहने का फैसला करते हैं. हालांकि, हमारे समाज में आज भी शादी से पहले लड़का-लड़की का यूं साथ रहना सही नहीं माना जाता. लेकिन उन लोगों को बता दें कि अब लिव- इन रिलेशनशिप को भारत सरकार की तरफ से क़ानूनी मान्यता दे दी गई है.


रिश्ते को समझने में आसानी होती है
शादी से पहले जब कपल्स एक साथ रहते है तो वे एक-दूसरे को समझते हैं. एक-दूसरे की पसंद और आदतों के बारे में जानते हैं और फिर फैसला लेते हैं कि क्या वे एक साथ जिंदगी बिता सकते हैं. इससे दोनों में आपसी समझ बढती है जो उनको आगे की जिंदगी में काम आती है.


 जिम्मेदारियों को अच्छे से समझ सकते हैं
रिलेशनशिप में जब दो लोग होते हैं तो दोनों भी अपनी जिम्मदारियों को अच्छे से समझ सकते हैं. जिसके बाद आपको शादी में कोई दिक्कतें नहीं आएंगी. 


अपने फैसले खुद लेने में सक्षम होते हैं
लिव-इन रिलेशनशिप में हर बात में माता-पिता को शामिल करने की बजाय मामले खुद सुलझाने की कोशिश करते हैं. इससे उनके बीच आपसी समझ विकसित होती है और वह खुद अपना फैसला ले सकते हैं. 


रिलेशनशिप स्टेटस समझना जरूरी


सबसे पहले इस बात को समझिए कि आप जिस रिलेशनशिप में हैं, उसमें आप अपने पार्टनर के प्रति कितने सीरियस हैं. शायद आप में बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि एक रिलेशनशिप में ऐसे कई लोग होते हैं, जो अपने पार्टनर से प्यार तो करते हैं लेकिन शादी के बारे में कुछ कह नहीं सकते. ऐसे में अगर आप लिव इन रिलेशनशिप में रहने का मन बना रहे है तो सबसे पहले करीब से जानें.


दो लोगों के बीच में आपसी समझ  
ऐसा कहीं दूर-दूर तक नहीं लिखा है कि लिव इन में आने का मतलब पार्टनर के साथ फिजिकल होना जरूरी है. यह पूरी तरह आप दोनों की अंडरस्टैंडिंग पर निर्भर करता है. 


Sara Ali Khan On Relationship : कोई भी लड़की नहीं चाहती वफादारी से समझौता करना, सारा अली खान ने जानिए क्या कहा था


Relationship Tips : ये सलाह हर मां-बाप अपने बच्चों को देते हैं, कभी बोनी कपूर ने अर्जून कपूर को भी दी थी यही सलाह