How To Impress Your Crush: क्रश को इंप्रेस करने के लिए अक्सर लोग कई तरह के प्रयास करते हैं. अगर आप भी अपने क्रश का दिल जीतना चाहते हैं तो कुछ बातों को जरूर जान लें. हर कोई चाहता है कि उसका प्यार या जिसे वो पसंद करते हैं वो उसके पास रहे फिर चाहे इसके लिए कितनी भी कोशिश क्यों न करनी पड़े. कई बार लड़के-लड़कियां एक दूसरे को इंप्रेस करने के लिए कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जिसके लिए बाद में उन्हें पछताना पड़ता है. कई बार सोचते हैं कि एक बार हमारा क्रश हमसे इंप्रेस हो जाए, फिर बाद में उसे अपने हिसाब से बदल लगेंगे. जब बाद में आपका व्यवहार बदलता है तो फिर बहुत दुख होता है या रिश्ता ही टूट जाता है. इसलिए कोशिश करें कि खुद को नॉर्मल ही रखें. जानते हैं अपने क्रश को इंप्रेस करते वक्त आपको कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए. ​


1- ज्यादा आगे-पीछे न घूमें- भले ही आपका क्रश हो आप जरूरत से ज्यादा आगे पीछे न घूमें. इम्प्रेस करने के चक्कर में जो लोग पीछे ही पड़ जाते हैं उन्हें लोग चिपकू समझ लेते हैं. कई लोगों को ऐसी आदत पसंद नहीं आती है. आपको लग सकता है कि इससे आप उनका दिल जीत सकते हैं लेकिन ऐसा रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाता है. जब आप बाद में नॉर्मल होते हैं तो आपके पार्टनर को ये बात पसंद नहीं आती है. जिससे रिश्ते में दरार आ सकती है.


2- अपने विचार को तवज्जो दें- कई बार लोग किसी को इंप्रेस करने के चक्कर में अपनी पसंद ना पसंद को भुला देते हैं. आप जिसे पसंद करते हैं उसका सम्मान करें उसके विचारों को जानें, लेकिन ये नहीं कि अपने विचारों या सोच को महत्व न दें. खासतौर से लड़कियों को ऐसे लड़के पसंद नहीं आते हैं. हर बार में हां में हां मिलाना सिर्फ इंप्रेस करने तक ही सीमित रहता है बाद में ऐसा करते रहना मुश्किल हो जाता है, जिससे रिश्ता खराब होने लगता है. 


3- ​ज्यादा खर्च करना- कई बार लड़के प्यार में या अपने क्रश को इंप्रेस करने के लिए हद से ज्यादा पैसा लुटाने लगते हैं. महंगे गिफ्ट खरीदकर देते हैं, शॉपिंग कराने ले जाते है या फिर हमेशा लंच या डिनर का बिल देते हैं. इससे भले ही आपका क्रश इंप्रेस हो जाए, लेकिन लंबे समय तक ऐसा कर पाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए आपको अपनी लिमिट के हिसाब से ही खर्च करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Relationship Tips: शादी के लिए जीवनसाथी चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान रखें, तो नहीं होगा पछतावा