Relationship Tips : जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उस पर अपना हक समझने लगते हैं. यकीनन किसी को अपना समझने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन समस्या तब उत्पन्न होती है, जब हम उस हक का दुरूपयोग करते हुए सामने वाले व्यक्ति की लाइफ को कंट्रोल करने की कोशिश करने लगते हैं. हो सकता है कि शुरूआत में पार्टनर इन बातों की अनदेखी करे, लेकिन जब किसी एक व्यक्ति की लाइफ में दूसरे व्यक्ति की दखलअंदाजी जरूरत से ज्यादा बढ़ने लगती हैं तो इससे सामने वाले व्यक्ति को काफी घुटन का अहसास होता है. इस स्थिति में कुछ ठोस कदम उठाने की जरूरत होती है. अगर इस स्थिति को संभाला ना जाए तो ना सिर्फ रिश्ते में परेशानियां पैदा होती हैं बल्कि रिश्ता टूटने में भी देर नहीं लगती. 


आप कुछ लक्षणों से इसकी पहचान कर सकती हैं, जैसे- आपका पार्टनर आपकी लाइफ के हर फैसले लेने की कोशिश करता है. यहां तक कि आप क्या पहनेंगी, क्या खाएंगी, कहां जाएंगी इत्यादि. इतना ही नहीं, वह आपकी छोटी सी गलती पर जरूरत से ज्यादा ही नाराजगी जताता है या फिर आपको हर समय क्रिटिसाइज करता है तो यह संकेत है कि आपका पार्टनर स्वभाव से कंट्रोलिंग हैं.


नजर रखने की कोशिश
सबसे पहले तो आपको एक नियंत्रित साथी और ऐसे व्यक्ति के बीच अंतर समझने की जरूरत है, जो वास्तव में आपको प्यार करता हो और दिन भर आपसे बात करना चाहता हो. ऐसा इसलिए जो इंसान आपको प्यार करेगा वह आपकी सरहाना करने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा. वह न केवल आपको आपकी कमियां बताएगा बल्कि आपके लिए समय निकालने से लेकर मिलने तक हर चीज के लिए उत्साहित होगा.


वहीं इसके विपरीत एक नियंत्रित पार्टनर के साथ आप असुरक्षा की भावना महसूस करेंगे. कंट्रोलिंग पार्टनर न केवल आप पर नजर रखने की कोशिश करेगा बल्कि उन्हें आपका दोस्तों के साथ बाहर आना-जाना या सामाजिक मेलजोल भी खास पसंद नहीं आएगा. 


आपको दोषी महसूस कराते हैं


कंट्रोलिंग पार्टनर मास्टर मैनिपुलेटर्स होते हैं, जो आपको दोषी महसूस कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. भले ही आपने कुछ भी गलत नहीं किया हो. भले ही गलती उन ही की रही हो लेकिन वह आपको विश्वास दिलाएंगे कि आपकी वजह से उनका रवैया ऐसा हुआ है. हालांकि, ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप ऐसे इंसान के साथ कम से कम समय बिताएं. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप उनसे दूरी बनाना शुरू कर देंगे तो उन्हें एक तो सोचने का मौका मिलेगा साथ ही उन्हें अपनी गलती का भी एहसास होगा.


परिवार से अलग करना
कंट्रोलिंग पार्टनर की सबसे बड़ी पहचान यही है कि वह आपको अपने परिवार और दोस्तों से दूर करने का प्रयास करेंगे. ऐसे लोग न केवल प्रियजनों को नापसंद करने के तरीके दिमाग में लगाएंगे बल्कि आपको इस बात का एहसास भी कराएंगे कि उनका ऐसा करना क्यों सही है.



ये भी पढ़ें-


How To Make Teenager Responsible: अपने बच्चों को जिम्मेदारियों का एहसास कैसे दिलाएं पैरेंट्स, जानें


Relationship Judgement Of Girls: अफेयर के वजह से लड़कियों को किया जाता है जज, आप अनन्या पांडे की तरह अपनाएं बिंदास रवैया