Relationship Tips: क्या वन वे ट्रैफिक बन गया है आपका रिश्ता, इन संकेतों से जानिए
Is Your Relationship Is Oneway: आपका पार्टनर (Relationship Tips) आपको भाव नहीं देता. अगर हाल ऐसा है तो कुछ संकेतों से समझें कि आपका रिश्ता अब वन साइडेड (One Sided Relation) ही बचा है.
How To Know Your Relationship Is One Sided Relationship: हमारे रिश्ते में प्यार हमेशा बना रहे. ये रिश्ता लंबा चले, ऐसी कोशिश तकरीबन हर कोई करता है. इस कोशिश के दौरान कभी कभी ऐसा लगता है कि शायद सिर्फ हम इस रिलेशन (Relationship Tips) को चलाने की कोशिश कर रहे हैं. हो सकता है कि आप इस बात के लिए श्योर नहीं हो पा रहे हों या दिल ये मानने को तैयार ही नहीं है कि आपका पार्टनर आपको भाव नहीं देता. अगर हाल ऐसा है तो कुछ संकेतों से समझें कि आपका रिश्ता अब वन साइडेड (One Sided Relation) ही बचा है.
आपकी कद्र न हो
आपके कामों की कद्र कम होने लगे तब समझिए कि रिश्ता एक तरफा हो चला है. जब आपके बनाएं खाने की तारीफ न हो. सब पेट भर खा लें लेकिन ये फिक्र न करें कि आपने खाया या नहीं. अब क्या कर रही हैं. इससे किसी को कोई मतलब नहीं है. तो, ये वन साइडेड हो चुके रिश्ते की निशानी है.
आपकी राय की इम्पोर्टेंस नहीं
कुछ भी काम करना हो या कोई नई शुरूआत करनी हो. लेकिन उस वक्त आपकी राय नहीं पूछी जाती. ये इस बात का इशारा है कि आप क्या सोचती हैं ये जानने में दिलचस्पी अब नहीं बची है.
आपकी पसंद-नापसंद का ख्याल नहीं
जब आपके पार्टनर को आपकी पसंद और नापसंद से कोई मतलब न रह जाए. कहां आए जाएं तो आपको क्या पसंद है. आप की फेवरेट डिश, फेवरेट प्लेस का कोई ख्याल न रहे.
जरूरी दिन भी भूल जाएं
आपका पार्टनर जब आपसे जुड़े सारे जरूरी दिन भूल जाएं. मसलन आपका बर्थडे या फिर एनिवर्सरी. जब पार्टनर को इनमें से कुछ याद न रहे. और याद दिलाने पर भी ठंडा ही रिएक्शन मिले तो ये चिंताजनक संकेत है.
रिश्ता बचाने के लिए क्या करें
आपको अपने रिश्ते में ऐसे ही संकेत नजर आने लगे हैं तो कुछ स्टेप उठाने में देर न करें. सबसे पहले तो सारी जिम्मेदारियां अकेले उठाने की आदत छोड़ दें. सबकी जिम्मेदारी सबमें बांटे.
अपनी राय खुद ही देना शुरू करें. अगर आपकी राय नहीं पूछी जाती तो खुद ही अपनी राय रखना शुरू करें. साथ ही अपनी पसंद नापसंद को स्ट्रॉन्गली जाहिर करें.
ये भी पढ़ें
आपकी इन आदतों की वजह से पार्टनर हो सकता है हर्ट, रिश्तों में पड़ सकती है दरार