Kareena Kapoor Relation With Her Mother in Law Sharmila: सास बहू का रिश्ता कैसा होता है ये तो सभी जानते हैं. इस रिश्ते में तालमेल बिठाना बहुत मुश्किल होता है. आप अपने घर में ही देख लें सास और बहू की कितनी बनती है. अक्सर सास बहू की लड़ाई को लेकर मजाक किया जाता है, लेकिन सभी के साथ ऐसा हो ये जरूरी नहीं है. वक्त के साथ-साथ लोग बदल रहे हैं. अब सास और बहू दोनों ही अपने रिश्तों की कड़वाहट को मिटाने के लिए पूरी कोशिश करती हैं. सास बहू की फीलिंग को समझती हैं और बहू भी बेटियों की तरह सास का ध्यान रखती हैं. हालांकि ये रिश्ता तभी अच्छा बन पाता है जब दोनों तरफ से बराबर प्रयास किए जाते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और उनकी सास एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर इसका अच्छा उदाहरण हैं. दोनों का रिश्ता भले ही सास बहू का है लेकिन बॉंडिंग और प्यार मा-बेटी के जैसा है. करीना कई बार अपनी सास की तरीफ कर चुकी हैं. वो कहती हैं कि शर्मिला टैगोर उनके लिए प्रेरणादायक हैं. वहीं करीन कपूर की साल शर्मिला टैगोर भी कई इंटरव्यू में बेबो की तारीफ करती नज़र आती है.
1- सम्मान करें- किसी भी रिश्ते में सम्मान जरूरी है, लेकिन सास बहू के रिश्ते में ये सबसे जरूरी है. अगर आप सास को सम्मान देंगी तो आपको बदले में बेटी जैसा प्यार मिलेगा. एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर बताती हैं कि सैफ और उनकी बेटियां कई बार उनका फोन नहीं उठाते, लेकिन करीना कितनी भी व्यस्त हों उनका फोन जरूर उठाती हैं. ये दिखाता है कि करीना अपनी सास का कितना सम्मान करती हैं.
2- धैर्यवान बनें- करीना कपूर और शर्मिला टैगोर का रिश्ता कई मायनों मे खास है. शर्मिला टैगोर ने करीना की तारीफ करते हुए कहा था कि करीना बहुत धैर्यवान और शांति प्रिय हैं. वो किसी पर चिल्लाती नहीं हैं. करीना का ये व्यवहार मुझे बहुत पसंद आता है. अगर आपको भी अपनी सास से रिश्ता अच्छा बनाना है तो धैर्यवान बनें. अगर वो कई बात कह भी दें तो सुन लें और हमेशा शांत रहें.
3- सास भी बहू की तारीफ करें- शर्मिला टैगोर की तरह आपको भी अपनी बहू की तारीफ करनी चाहिए. ज्यादातर सास ऐसा नहीं कर पाती हैं. जब आप किसी भी रिश्ते में अच्छाई की बजाय बुराई ढूंढने में लगा देते हैं तो रिश्ते में दरार आ जाती है. और दूरियां बढ़ने लगती हैं. सास बहू के रिश्ते को अच्छा बनाने के लिए आपको बहू को की प्रशंसा करनी होगी, उसे अपनापन महसूस करना होगा और अपने घर जैसा एहसास करवाना जरूरी है.
4- बेटी की तरह प्यार दें- जब सास बहू को पराई मानकर अलग व्यवहार करेगी तो बहू की ओर से भी वैसा ही रिस्पॉंस आएगा. अगर आपको सास बहू के रिश्ते को अच्छा बनाना है तो बहू और बेटी में फर्क बिल्कुल न करें. बहू को बेटी मानते हुए प्यार करें और दिल में जगह दें. रिश्ता अपने आप मजबूत हो जाएगा. हालांकि ऐसा व्यवहार दोनों ओर से दिखाना पड़ता है. बहू को भी सास को अपनी मां के जैसा प्यार देना होगा. तभी सास बहू का रिश्ता मजबूत बन पाता है.
5- सास का ख्याल रखें- आजकल हर कोई अपने काम में व्यस्त है लेकिन अगर आप अपनी सास के लिए थोड़ा समय निकालती हैं तो इससे आपके रिश्ते में प्यार बना रहेगा. कुछ बहुएं काम में इतनी बिजी हो जाती हैं कि सास का ख्याल रखना भूल जाती हैं. अगर आप अपनी मां की तरह सास को समय और प्यार नहीं देंगी तो आपको भी नहीं मिलेगा. सास के साथ बैठें बातें करें, उनकी छोटी-छोटी जरूरतों और बातों का ध्यान रखें.