Relationship Tips: किसी भी रिश्ते की शुरुआत में सब कुछ बहुत अच्छा और खूबसूरत लगता है. लेकिन धीरे-धीरे समय बीतने के साथ किसी भी रिश्ते को निभाते हुए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यह बात पती-पत्नी के रिश्ते में भी लागू होती है. किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए उसमें प्यार के साथ-साथ अपनापन और सच्चाई भी बहुत जरूरी है. बिना सम्मान के किसी भी रिश्ते को ज्यादा लंबे समय तक निभाया नहीं जा सकता है. कई बार सही समय पर रिश्ते की दरार को नहीं पहचाना जाए तो यह रिश्ता टूटने का कारण बन सकता है. आज हम आपको उन संकेतों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप यह पहचान सकते हैं कि आपके रिश्ते में दरार पड़ गई है और यह कभी भी टूट सकता है. वह संकेत हैं-


रिश्ते में बढ़ रही गलतफहमियां
कई बार साथ रहते हुए भी कपल्स के बीच ठीक से कम्युनिकेशन नहीं हो पाता है. ऐसे में रिश्ते में गलतफहमियां बढ़ सकती है. इसलिए यह हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपने पार्टनर से हर बात को लेकर बातचीत करते रहें. बात करने से किसी भी रिश्ते में गलतफहमियों की कोई गुंजाइश नहीं रहती है. कोशिश करें की आपके दिल में जो भी बात हो उसे दिल खोल कर करें.  


एक दूसरे का ख्याल न रखना
प्यार या रिश्ते की शुरुआत में हर कोई एक दूसरे की खूब केयर करता है लेकिन, बाद में लोग अपने-अपने काम में इतने बिजी हो जाते हैं कि वह एक दूसरे का ख्याल रखना भूल जाते हैं. कई बार पार्टनर एक दूसरे की जरूरतों को भी नजरअंदाज कर देते हैं. यह रवैया किसी भी रिश्ते के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है. यह इस बात का सबूत है कि आपके पार्टनर की लाइफ में आपकी अहमियत कम हो रही है. इस बात को जल्द से आपको पहचानने की जरूरत है.


इमोशनल लगाव कम होना
किसी रिश्ते को सफल बनाने के लिए दो लोगों के बीच में इमोशनल लगाव होना बहुत जरूरी है. जब यह भावनात्मक लगाव कम होने लगे तो यह समझ लें कि रिश्ते में दरार पड़नी शुरू हो गई है. इमोशंस रिश्तों में जान डाल देते हैं. अगर आपके रिश्ते में इमोशनल बॉड खत्म हो रहा है तो इसके पीछे का कारण पहचानने की कोशिश करें.


प्यार जताना भूल गए हैं
कई बार जब हम बहुत टाइम तक एक दूसरे के साथ रहते हैं तो एक दूसरे को अपना प्यार जताना ही भूल जाते हैं. इसे समय की बर्बादी समझते हैं. लेकिन, ऐसा बिलकुल भी नहीं है. प्यार को नहीं जताने से यह रिश्ते को कमजोर कर सकता है. कोशिश करें की अपने दिल की बात को अपने पार्टनर के सामने जरूर प्रदर्शित करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Kitchen Hacks: स्नैक में बनाना हो कुछ टेस्टी तो ट्राई करें Khoya Paneer Seekh Kebab


Kajal Side Effects: आंखों में रोज लगाती हैं काजल तो हो जाएं सावधान! हो सकती है ये गंभीर समस्या