Relationship Tips : बेइंतहा प्यार के बावजूद ब्रेकअप अंदर तक तोड़ देता है. रिलेशनशिप में पार्टनर के धोखा देने के बाद हर किसी के दिल-दिमाग में चलता रहता है कि आखिर उसे धोखा क्यों मिला है. उसका पार्टनर ऐसा कैसे कर सकता है. रिलेशनशिप में ब्रेकअप और धोखा देने के एक नहीं कई कारण (Break up Reason) हो सकते हैं. आइए जानते हैं ब्रेकअप होने के 5 कारण...

 

पार्टनर के बेवफा होने के 5 कारण

 

क्या वह रिश्ते में खुश नहीं है

रिलेशनशिप में खुश न होने के चलते कई बार लोग ब्रेकअप करना पसंद करते हैं. कई बार रिश्ते से बाहर निकलने को भी बेवफाई कहा जाता है. हेल्दी रिलेशनशिप में एनर्जी, कोशिश और फाइनेंशियल रिसोर्सेज भी लग सकते हैं. कई बार जॉब और रूटीन में बदलाव का रिश्तों पर असर पड़ता है और कनेक्शन-कम्युनिकेशन गैप बनने लगता है. इसकी वजह से लड़ाईयां बढ़ जाती हैं और बात ब्रेकअप तक पहुंच जाती है.

 

कहीं बेवफाई में मजा तो नहीं आ रहा है

कुछ लोगों को बेवफाई करना रोमांचक लग सकता है. उन्हें इस तरह की चीजें अच्छी लगती है. बचपन में इमोशनल इश्यू, दर्दनाक एक्सपीरिएंस, खराब सेल्फ रिस्पेक्ट और मेंटल हेल्थ स्ट्रगल से गुजरने की वजह से ऐसा हो सकता है.

 

रिलेशनशिप में कमी फील करना

हर रिलेशनशिप का अपनी अलग सोच होती है. कुछ लोग रिश्तों में फिजिकल रिलेशन बनाने की इच्छा ज्यादा रखते हैं. ऐसे में जब वे जैसा सोचते हैं, वो पूरा नहीं होता तो वे कहीं और इस तरह की उम्मीद कर सकते हैं. इस वजह से वे अपने पार्टनर को धोखा देते हैं.

 

कमिटमेंट से प्रॉब्लम

बहुत से लोग साथी या शादी के लिए कमिटमेंट से बचने की कोशिश करते हैं. ऐसे में जब पार्टनर उनसे बार-बार इस तरह की बातें करता है तो वे डर जाते हैं और उन्हें लगता है कि उनकी आजादी छीन सकती है. इसलिए वे रिश्ते से अलग होने बेहतर समझते हैं.

 

कोई गलती भी वजह

कई बार रिलेशनशिप में कुछ ऐसा हो जाता है, जो पछतावे का कारण बन सकता है. इसी वजह से कुछ रिश्ते टूट जाते हैं. क्योंकि पार्टनर को लगता है, उसने वह कर दिया, जो करना नहीं चाहिए था. इसी सोच के साथ वे रिश्ते से खुद को अलग कर ब्रेकअप कर लेते हैं.

 

यह भी पढ़ें