Relationship Tips: पार्टनर को पहले प्यार में मिल चुका है धोखा? ऐसे जीतें उनका भरोसा
Broken Heart Partner: अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के करीब जाना चाहते हैं जिसका हाल ही में ब्रेकअप हुआ हो तो उसका प्यार पाना आपके लिए आसान काम नहीं है. उसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
Relationship: प्यार में धोखा मिलने से लोग बुरी तरह टूट जाते हैं. रिश्तों पर से उनका भरोसा पूरी तरह से उठ जाता है. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के करीब जाना चाहते हैं जिसका हाल ही में ब्रेकअप हुआ हो तो उसका प्यार पाना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा. उसके पिछले रिश्ते के बोझ को हल्का करने के लिए आपको कई बातें समझनी पड़ेंगी. प्यार में धोखा खाने के बाद फिर से किसी को मौका देना मुश्किल काम होता है. आइए जानते हैं कि आप किस तरह किसी टूटे दिल वाले का मजबूत सहारा बन सकते हैं.
उनका विश्वास हासिल करें- जब किसी को प्यार में धोखा मिला हो तो वह खुद को लोगों से दूर ही रखने की कोशिश करता है. वो किसी और के करीब तभी आता है जब उसे लगता है कि उस पर भरोसा किया जा सकता है. एक बार भरोसा हो जाने पर वो आपके साथ अपने दिल की बातों को शेयर करने में सहज महसूस करता है. इसलिए सबसे पहले उनका विश्वास हासिल करने की कोशिश करें.
उनके दर्द को बांटें- जिनका दिल टूट चुका होता है, वो किसी दूसरे से आसानी से अपना दर्द नहीं बांटते हैं. प्यार में धोखा खा चुके लोग हर बार अपने अतीत का रोना नहीं रोना चाहते हैं. बस वो आपसे उन बातों को शेयर (share) करना चाहते है जिस कारण उन्हें धोखा मिला था. आपको भी उनका दर्द बांटना चाहिए और इस बात का भरोसा दिलाना चाहिए कि आप हमेशा उनका साथ देंगे.
ढेर सारा प्यार दें- अपने पिछले रिश्ते से निराश लोग अक्सर प्यार की तलाश में रहते हैं. उन्हें एक ऐसे शख्स की जरूरत होती है जो पूरी तरह से उनके ऊपर ध्यान दे सके और उनके ख्याल रख सके. उन्हें इस बात का एहसास कराएं कि वह एक ऐसे व्यक्ति के साथ हैं जहां उन्हें डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें खूब सारा प्यार दें.
उन्हें उनका पूरा समय दें- रिलेशनशिप में पहले से धोखा खा चुके लोगों के लिए पहले ये जानना जरूरी होता है कि आप उनके लिए कैसे हैं. आपको समझने के लिए वो थोड़ा वक्त ले सकते हैं. इस मामले में आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा. हो सकता है कि आपको ऐसा लगे जैसा कि वो आप में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं रखते, लेकिन ऐसा वो इसलिए करते हैं ताकि बाद में उन्हें निराश न होना पड़े.
यह भी पढ़ें:
Relationship Tips: इन 5 तरीकों से जीतें पत्नी का दिल, ये हैं कमाल के टिप्स
Relationship Tips: क्या पार्टनर कर रहा है इग्नोर? ऐसे वापस पाएं उनका अटेंशन