एक्सप्लोरर
Advertisement
रिश्तों की डोर को मजबूत बनाएंगी ये 5 टिप्स, जानें क्यों बढ़ती हैं पार्टनर से दूरियां
अगर आप किसी रिश्ते में विश्वास तोड़ते हैं तो यह दूरी आने का कारण बन सकता है. इससे रिश्ता खराब हो जाता है. ऐसे में दोबारा से रिश्ता मजबूत करने और विश्वास जमाने कुछ टिप्स अपना सकते हैं.
Relationship Tips : अगर छोटी-छोटी बातों से रिश्ते में खटास आ गई है और वापस से प्यार-विश्वास बनाना चाहते हैं तो ज्यादा टेंशन लेने की जरुरत है. कई बार ऐसा होता है, जब हमारी छोटी सी बात भी सामने वाले को हर्ट कर सकता है. ऐसे में रिलेशनशिप मेंटेन रखने के लिए छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी बातें, जिन्हें अपनाकर आप अपने रिश्ते को पहले जैसा और उससे भी ज्यादा मजबूत बना सकते हैं...
1. खुलकर करें बात
किसी भी रिश्ते में ईमानदारी और खुलापन काफी महत्वपूर्ण होता है. जब भी पार्टनर से बात करें तो पूरी तरह खुलकर करें. बातचीत के दौरान ईमानदार रहें और साथी को भी खुलने का मौका दें. इससे रिश्ते की डोर एक बार फिर मजबूत हो जाएगी.
2. कोशिश करना छोड़ें नहीं
रिश्ते में विश्वास की डोर अगर एक बार कमजोर हुई तो उसे दोबारा से कायम करना काफी मुश्किल होता है. एक बार भरोसा टूटने के बाद जल्दी विश्वास कर पाना आसान नहीं है. हालांकि, अगर कोशिश लगातार की जाती रहे तो सफलता मिल सकती है और एक बार फिर रिश्ता मजबूत हो सकता है.
3. पारदर्शिता बनाएं
अगर किसी ऐसी बात को लेकर पार्टनर से दूरी बढ़ गई है, जिससे उसे लगता है कि उसे पता होनी चाहिए थी तो उससे कुछ भी छुपाने की गलती न करें. इस गल्ती को मन से स्वीकार करें और भरोसा दिलाएं कि दोबारा से फिर कभी ऐसा कुछ नहीं होगा.
4. माफी मांगने में हिचक कैसी
अगर आपका पार्टनर आपकी किसी बात से अनजान है और उसे कुछ भी नहीं पता और इस बात से रिश्ता बिखर रहा है तो माफी मांगने में देरी न करें. अपनी गलती की जितनी जल्दी माफी मांगेंगे, उतनी जल्दी रिश्ता दोबारा से मजबूत करने में मदद मिलेगी.
5. विश्वसनीयता बनाने की कोशिश करें
अगर किसी रिश्ते में आपकी तरफ से कोई गलत काम हो गया है और उससे आप दोनों के बीच की दूरी बढ़ गई है तो जिम्मेदारी भी आपकी है कि अब अपने साथी को यह भरोसा दिलाएं कि फिर कभी आपसे ऐसा नहीं होगा और आपका पार्टनर आपके ऊपर ट्रस्ट कर सके.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion