एक्सप्लोरर
Advertisement
Relationship Advice: 7 बातों से समझें पति के दिल की बात, फिर मनाने के लिए नहीं पड़ेगी कोई गिफ्ट की जरुरत
रिलेशनशिप को मजबूत बनाना चाहती हैं तो पति के इमोशन को समझना चाहिए. कई बार पति कुछ और चाहते हैं लेकिन पत्नी उन्हें समझ नहीं पाती और रिश्ते में दिक्कतें शुरू होने लगती हैं.
Relationship Tips : किसी भी रिश्ते में महिलाएं अपनी बात जितनी आसानी से सामने रख देती हैं, मेल पार्टनर उस तरह से एक्सप्रेस नहीं कर पाते हैं. यही वजह है कि कई बार समझ ही नहीं आता ही किसी रिलेशनशिप (Relationship) में आखिर पुरुष चाहते क्या हैं. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी बातें, जिनकी मदद से आप समझ पाएंगी कि आखिर मेल पार्टनर इस रिश्ते (what men want in relationship) में क्या चाहते हैं...
रिस्पेक्ट
पुरुष चाहते हैं कि उनकी फीमेल पार्टनर उनकी रिस्पेक्ट करें. वे किसी काम में अच्छे हो या नहीं, उनकी पत्नी उन्हें पूरा सम्मान दें. अगर आप चाहती हैं कि आपका रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग रहे तो यह काफी महत्व रखता है. कई बार किसी वजह से महिलाएं ऐसा नहीं कर पाती हैं तो रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं.
हीरो की तरह सराहना
पति चाहते हैं कि उनकी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर उनकी तारीफ करें. किसी काम को लेकर उनकी सराहना करें और प्रोत्साहित करें. जब कभी भी घर-परिवार के किसी काम में महिलाएं अपने पति की तारीफ करती हैं तो ये बात उन्हें अच्छी लगती है.
फीलिंग को समझें
मेल पार्टनर चाहते हैं कि उनकी पत्नी हमेशा उनके इमोशंस की कद्र करें. किसी भी बात पर उनकी फीलिंग को समझें और उनका सपोर्ट करें. किसी भी परेशानी में उनके साथ बैठकर उन्हें समझाएं और उनकी परेशानियों को समझें.
हर मोड़ पर साथ दें
पत्नी के कदम-कदम पर पति उनका साथ देते हैं, वे भी ऐसा ही चाहते हैं. घर की प्रॉब्लम हो या किसी तरह की फाइनेंशियल दिक्कत पति चाहते हैं कि पत्नी उनपर भरोसा करें और उनके प्रति ईमानदार रहें. किसी भी तरह की समस्या के बीच अगर पत्नी पति का साथ निभाती है तो रिश्ता काफी मजबूत होता है.
किसी भी बात को शेयर कर सकें
घर के माहौल को इतना कंफर्टेबल रखना चाहिए, ताकि पति आपके अपनी हर तरह की समस्याएं शेयर कर सकें. उनकी पत्नी किसी बात पर उन्हें जज न करें और वे फ्री माइंड से अपनी दिल की बात उनसे कह सकें. ऐसा न हो कि पत्नी से कोई बात कहें और वह गलत समझ लें.
रिलेशनशिप में कमिटमेंट हो
ऐसे लोग जो लॉयल होते हैं उनके रिलेशनशिप काफी स्मूद होते हैं और लंबे समय तक चलते हैं. एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए यह काफी मायने रखता है. किसी भी रिश्ते में महिलाएं ही नहीं पुरुष भी कमिटमेंट चाहते हैं.
क्वालिटी टाइम बिताएं
पति पत्नी से क्वालिटी टाइम चाहते हैं. क्वालिटी टाइम का मतलब यह नहीं होता है कि एक-साथ बैठकर समस्याओं को सुलझाया जाए. इसका मतलब है कि आप दोनों साथ बैठें और खूबसूरत यादें बनाएं. किसी भी रिलेशनशिप में मेल पार्टनर भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion