Tips If You Do Not Like Your Partners Friends: बहुत सी पत्नियां अपने पति के फ्रेंड(Husbands Friend) लोग को एक दम पसंद नहीं करती हैं. कई बार तो उनकी वजह से पति और पत्नी में लड़ाईयां भी हो जाती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने गुस्से पर काबू पा कर पति के साथ झगड़ा या बहस नहीं करेंगी. आइए जानते हैं कौन कौन से हैं वो टिप्स(Tips How to Deal) जिनकी मदद से आप अपने पर काबू पा सकती हैं.
एक बार जरूर करें ये काम
आप पहले ही किसी को जज नहीं कर लें, खासकर की पति के दोस्त को लेकर. एक बार आप अपनी तरफ से फ्रेंडली नेचर रखें. उनसे बातचीत करें उनके बारे में उनसे बात कर के जानें. तभी आप उनके बारे में कोई परसेप्शन रखें. वरना पहले से ही अंदेशा लगाकर किसी के बारे में राय बनाना सही नहीं है.
पति के सामने ना करें मिसबिहेव
कभी भी पति के दोस्त को लेकर पति के सामने खासकर जब उनका वही दोस्त वहां मौजूद हो तो आप मिसबिहेव ना करें. इससे आप दोनों के बीच झगड़ा ही बड़ेगा और नारजगी के बाद लड़ाई भी हो सकती है. अगर आप उनके दोस्त को पसंद नहीं भी करती हैं तो पति से दोस्त के जाने के बाद उन्हें अपनी बात शेयर करें ना कि उनसे झगड़े.
पहले ही कर दें मना
अगर आपके पति के कोई खास दोस्त आपको किसी वजह से पसंद नहीं तो आप पहले ही उन्हें घर पर बुलाने से मना कर दें. इसके बारे में आप पति से पहले ही खुलकर बात कर लें. साथ ही आप उन्हें सजेस्ट करें आप बाहर कहीं मिल लो.
दोस्त की फैमिली को भी करें इनवाइट
पति को आप यह सजेस्ट कर सकती हैं कि दोस्त की फैमिली को भी घर पर बुलाएं. इससे पति को भी अच्छा लगेगा साथ ही दोस्त की फैमिली के साथ मिलना जुलना भी हो जाएगा.
Weekend Recipe: वीकेंड पर मेहमानों के सामने परोसे मलाई पनीर कोरमा, अंगुलियां चाटते रह जाएंगे लोग