Relationship Tips : जानें, बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं को क्यों सिंगल रहना ज्यादा अच्छा लगता है
Relationship Hacks: हाल ही में हुई रिसर्च में यह सामने आया है कि रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों की तुलना में सिंगल लोगों की लाइफ बेहतर होती है.
![Relationship Tips : जानें, बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं को क्यों सिंगल रहना ज्यादा अच्छा लगता है Relationship Tips Know why the trend of being single among women is increasing Relationship Tips : जानें, बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं को क्यों सिंगल रहना ज्यादा अच्छा लगता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/07/64357f68a33a58c6ea3167390991d4c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women Enjoy To Being Single: जब हम छोटे होते हैं तब अपने जैसे बच्चों से दोस्ती कर लेते हैं. जब बड़े होते हैं तब हम बेस्ट फ्रेंड वाली दुनिया में कदम रखते हैं और उसके बाद अपना समय और ऊर्जा अपने लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर ढूंढने में लगते हैं. ये बताया जाता है कि हम इंसान हैं. इस वजह से हमें किसी के साथ की ज़रूरत होती है. ऐसी सामाजिक परिस्थिति में सिंगल रहना या फिर अकेले ज़िंदगी गुजारने का फैसला करना जल्दी स्वीकार्य नहीं होता है. हाल ही में हुई रिसर्च में यह सामने आया है कि रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों की तुलना में सिंगल लोगों की लाइफ बेहतर होती है.
आजाद रहने की चाहत
कहा जा रहा है कि हमारे देश में परिवारों का ढांचा ऐसा है, जिसमें पढ़ी-लिखी और कामकाजी महिलाओं को भी आजादी नहीं मिल पाती. उन पर तरह-तरह की पाबंदियां होती हैं. अगर वे बाहर काम करती हैं तो उन्हें घरेलू कामों से भी राहत नहीं मिलती. इसके अलावा, उन्हें अपनी इनकम से घर चलाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं. शादीशुदा होने की स्थिति में भी उनके पैसे पर उनके पति का ही अधिकार होता है. इस सब से बचने के लिए लड़कियां सिंगल रहना ज्यादा पसंद करती हैं.
आजाद रहने की चाहत
कहा जा रहा है कि हमारे देश में परिवारों का ढांचा ऐसा है, जिसमें पढ़ी-लिखी और कामकाजी महिलाओं को भी आजादी नहीं मिल पाती. उन पर तरह-तरह की पाबंदियां होती हैं. अगर वे बाहर काम करती हैं तो उन्हें घरेलू कामों से भी राहत नहीं मिलती. इसके अलावा, उन्हें अपनी इनकम से घर चलाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं. शादीशुदा होने की स्थिति में भी उनके पैसे पर उनके पति का ही अधिकार होता है. इस सब से बचने के लिए लड़कियां सिंगल रहना ज्यादा पसंद करती हैं.
आड़े आती है अधिक उम्र
कई लड़कियां तो इसलिए सिंगल रह जाती हैं कि पढ़ाई करने और नौकरी की तलाश में उनकी शादी की उम्र निकल जाती है. जब वे 35-40 साल की हो जाती हैं तो उस उम्र में उनसे शादी करने वाले लोग नहीं मिल पाते. इसलिए विवाह करने की इच्छा रहने के बावजूद सिंगल रहना उनकी मजबूरी हो जाती है.
बुरे अनुभव
हमारे समाज में बहुत-सी लड़कियों को पुरुषों के हाथों कई तरह के बुरे अनुभवों से गुजरना पड़ता है. कई बार कम उम्र में ही लड़कियों को शारीरिक शोषण जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है. इससे पुरुषों के प्रति उनमें एक तरह का अविश्वास पैदा हो जाता है. इस वजह से भी वे शादी नहीं करना चाहतीं और अकेले ही जीवन गुजार देती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)