शादी की तरह-तरह की तैयारियों में कपल्स अक्सर बहुत थक जाते हैं. मैरिड लाइफ में बहुत सारी चीजों की प्लानिंग करनी पड़ती है. शादी की थकान दूर करने के लिए हनीमून से बेहतर समय कुछ और नहीं होता है लेकिन कई बार जल्दबाजी में कपल्स कुछ ऐसा कर जाते हैं कि जिसका अफसोस उन्हें बाद में होता है. न्यूली मैरिड कपल्स को हनीमून की प्लानिंग में कई बातों पर ध्यान देने की जरूरत है.
जल्दबाजी से बचें- कुछ कपल्स को लगता है कि हनीमून सिर्फ कहीं घूमने जाने की बात भर है और इस वजह से बाद में वह पछताते रह जाते हैं. हनीमून को सिर्फ वेकेशन की तरह ना लें. आप पहली बार अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिताने जा रहे हैं, तो यहां सब कुछ एकदम परफेक्ट लगना चाहिए. जल्दबाजी से बचें और थोड़ा टाइम लेकर हनीमून की प्लानिंग करें.
देरी से बुकिंग- अगर आपने हनीमून डेस्टिनेशन डिसाइड कर ली है, तो बुकिंग करने में बिल्कुल देर न करें. अपने पार्टनर से बातचीत करके अपने टिकट्स जाने से कई दिन पहले ही बुक कर लें. इससे आपको आने और जाने का ज्यादा खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा. जब आप ऐन मौके पर जल्दबाजी में अपनी टिकट्स की बुक करते हैं, तो ट्रांसपोर्ट का लंबा खर्चा भी झेलना पड़ता है.
पार्टनर से सलाह ना लेना- कई बार ऐसा होता है कि पति अपनी होने वाली पत्नियों को सरप्राइज देने के चक्कर में हनीमून की सारी प्लानिंग खुद ही कर लेते हैं. लेकिन बाद में वाइफ को जगह पसंद न आने पर उन्हें अफसोस होता है. इससे बेहतर है कि आप जो भी प्लानिंग करें, उसमें अपनी पार्टनर को भी जरूर शामिल करें.
बजट पर ध्यान ना देना- शादी के बाद कई सारी चीजों को देखना होता है. घर की ऐसी कई जरूरत की चीजें होती हैं, जिन्हें आप पहले ही अपनी शॉपिंग लिस्ट में शामिल कर चुके होते हैं. ऐसे में हनीमून पर जाने के लिए आपको बजट जरूर बनाना चाहिए, जो आपके घर को बैलेंस करने में मदद करेगा.
शादी में खुश न रहकर भी लोग क्यों निभाते हैं ये बंधन, जानें क्या है वजह
दूसरे से पहले खुद से करें प्यार, सेल्फ लव के लिए करें ये 5 काम