Relationship Tips : लाइफ पार्टनर चाहिए? लंबी तलाश के बाद भी नहीं मिल रहा तो हो सकते हैं ये 5 कारण
Reason For Not Having A Partner: कहीं आप भी अभी तक सिंगल तो नहीं हैं. अगर हां तो यह खबर आपके काम की है.
Relationship Tips : कहीं आप भी अभी तक सिंगल तो नहीं हैं? अगर हां तो यह खबर आपके काम की है. कई बार ऐसा होता है कि शादी की उम्र होने के बाद भी शादियां नहीं हो पाती हैं. लंबी तलाश के बाद भी लोग अकेले जीवन जीने लगते हैं. यह ऐसे कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब न जाने आज कितने युवा तलाश रहे हैं. अगर आपकी भी लंबी तलाश के बाद शादी नहीं हो रही तो सबसे पहले उनके पीछे का कारण समझिए.
नहीं मिल रहा है हमसफर
कई बार ऐसा देखा जाता है कि बढ़ते उम्र के बाद लड़का हो या लड़की दोनों हमसफर के तलाश में तो होते हैं लेकिन उनको अपना सही पार्टनर नहीं मिल पाता है. ज्यादातर लोग अपने पहले पार्टनर से कंपेयर कर पार्टनर ढूंढते हैं. ऐसे में कोई भी रिश्ता सामने हो उन्हें पसंद नहीं आता है. आप जब भी नए पार्टनर के तलाश में जाएं तो खुले मन से नए पार्टनर के व्यवहार को देखें. पुराने पार्टनर से कभी भी कंपेयर न करें.
क्यों नहीं मिल रहा लाइफ पार्टनर
माना जाता है कि कुछ ज्योतिषीय कारकों की वजह से भी शादी जैसे बंधन में देर होती है, लेकिन कभी-कभार आपका व्यवहार भी एक रिश्ते को निभाने के लिए बहुत मायने रखता है. कई बार न चाहते हुए भी हमारे अंदर की झिझक, मानसिक अवसाद या बात करने के तरीके से भी शादी जैसी बात बिगड़ जाती है.
आज भी सुंदरता बड़ा पैमाना
भले ही देश आज कितना भी आगे क्यों न बढ़ रहा हो, लेकिन घर की बहू के लिए उनके दिमाग में पहले से ही एक पैमाना सेट है. अगर लड़की गोरी सुंदर है तो उसे हर कोई अपने घर की बहू बनाना चाहेगा, वहीं सांवली लड़कियों को कई बार एक लंबी चेकलिस्ट से गुजरना पड़ता है. ऐसे में यह बात उन लोगों को ध्यान रखनी चाहिए कि आप अपने घर के लिए एक बहू का चुनाव कर रहे हैं, न कि किसी एक्ट्रेस का. ऐसे में आप उस लड़की को पसंद करें जो आपके घर-परिवार को संभाले.
पैसों पर तो नहीं बिगड़ रही बात
कई बार रिश्ते में आपसी तालमेल तो बैठ जाता है, लेकिन जब लेन-देन यानी दहेज की बात आती है, तो चीजें खराब होने लगती हैं. ऐसे में अगर आप अपने होने वाले पार्टनर को देखने या मिलने जा रहे हैं तो सबसे उससे पहले होने वाले लेन-देन, पसंद नापसंद को मालूम कर लें, क्योंकि आपका एक कदम किसी को बुरी तरह परेशान कर सकता है.
ये भी पढ़ें
Health Care Tips: Depression दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, जानें
Health Care Tips: Hyperthyroidism के मरीज इन चीजों से करें परहेज, जानें सही डाइट