Tips for Happy Married Life: हर इंसान की जिंदगी का एक पास्ट होता है. हम कई रिश्तों से सीखते हुए एक मुकाम तक पहुंचते हैं जिसे शादी का रिश्ता कहते हैं. यह रिश्ता पूरी तरह से विश्वास और सम्मान पर टिका रहता है. बहुत सी लोगों कि यह सोच रहती है कि वह अपने जीवनसाथी से  पिछली जिंदगी (Past Life) की बारे सब कुछ बता दें. लेकिन, कभी-कभी ऐसा करना आपके नए पनपते रिश्ते में दरार ला सकता है. तो चलिए जानते हैं जीवन के उन राज़ के बारे में जिसे जीवनसाथी के साथ साझा करने पर आपके जीवन में मुश्किल खड़ी हो सकती है. वह बातें हैं-  


एक्स को अभी भी याद करते हैं आप
इस बात का खास ख्याल रखें कि आप अपने जीवन साथी के सामने इस बात को कभी ना जाहिर करें कि आज भी आपको अपने एक्स की याद आती है. एक्स की बात बार-बार करने से आपकी शादीशुदा जिंदगी में मुश्किल पैदा हो सकती है. बार-बार एक्स का नाम लेने से आपके पार्टनर को यह लग सकता है कि आप उनसे प्यार नहीं करते हैं.  इसलिए बीते हुए कल को याद करके आप अपने वर्तमान और भविष्य को खराब ना करें.


शादी करने का फैसला था गलत
कई बार जब पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो जाता है तो वह अक्सर गुस्से में यह बोल देते हैं कि तुमसे शादी करके मैंने गलती की है. यह बात आपके पार्टनर के मन में घर कर सकती है. इसके साथ ही अपने पति या पत्नी की अपने घर वालों के सामने बुराई करने से भी बचें.


कितनों को पहले किया है डेट
अपने पास्ट लाइफ को अपने जीवनसाथी के साथ साझा करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि उन्हें यह कभी नहीं बताए कि आपने कितने लोगों को पहले डेट (Dating Tips) किया है. इसकी जगह अपने पार्टनर को यह समझाएं कि उनसे बढ़कर अब आपकी लाइफ में कोई नहीं है और वह आपके जीवन में सबसे खास है.  


एक्स के साथ यह प्लानिंग की थी
शादी से पहले अगर आप किसी रिलेशनशिप में थे तो इस बात का खास ख्याल रखें कि अपने जीवनसाथी से एक्स के साथ की गई प्लानिंग को बिलकुल डिसकस ना करें. यह आपकी मैरिड लाइफ (Married Life) पर बहुत बुरा प्रभाव डाल सकता है. जो बातें बीत चुकी है उनका जिक्र करके अपना वर्तमान खराब करना मूर्खता है.  


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Constipation Home Remedies: हर समय कब्ज की समस्या से रहते हैं परेशान? इन घरेलू उपायों को अपनाकर करें ठीक


Weight Loss Tips: क्या जल्द से जल्द घटाना चाहते हैं वजन? इन 4 तरह के आटे से बनी रोटियों का आज से शुरू कर दें सेवन