Relationship Tips : अपने जीवन साथी (Life Partner) में हम कई क्‍वालिटी खोजते हैं और चाहते हैं कि वह हमारे लिए बेहतर पार्टनर साबित हो. ऐसे में युवाओं के लिए डेटिंग एक बेहतर विकल्‍प के तौर पर उभरा है. इसके जरिये आप अपने होने वाले पार्टनर की तलाश करते हैं. हालांकि डेटिंग (Dating) पर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. इस दौरान आप यह जरूर पता लगा लें कि आप जिसे अपने लाइफ पार्टनर के तौर पर चुनना चाहते हैं, क्या वह वास्‍तव में आपके लिए उपयुक्‍त है. दो अलग लोग जब एक रिश्ते में आते हैं और डेट करना शुरू करते हैं, तो कई दूसरे विषयों पर भी उनकी बातें होती हैं. जब आपके मूल्यों को साथी जानता-समझता है और उसे लगता है कि वह आपसे काफी अलग विचार रखता है. डेटिंग के दौरान अपने पार्टनर से खुल कर बात कर लें और कोशिश करें कि डेटिंग के शुरुआती दौर में ही आप भी पार्टनर के विचारों को जान लें, ताकि यह समझने में आपको परेशानी न हो कि इस रिश्ते को आगे बढ़ाना सही है भी या नहीं. वहीं ऐसा जरूरी नहीं कि अगर आपको लगता है कि अलग विचारों के लोग साथ रह सकते हैं, तो पार्टनर भी इससे सहमत हो. इसलिए अफसोस करने की बजाए आपके आगे बढ़ने में ही समझदारी है.


पहली प्राथमिकता करियर हो 
कई बार जब आप किसी को डेट कर रहे होते हैं, तब वह आपके शहर में ही रह रहा होता है. इस दौरान भले ही आप डेटिंग में कितना भी क्यों न रम गए हों, लेकिन हो सकता है कि आपके पार्टनर के लिए उनकी पहली प्राथमिकता उनका करियर हो. ऐसे में जॉब के लिए दूसरे शहर या देश जाने में वे हिचकिचाते नहीं है.यही कारण है कि कई बार लोग करियर के लिए अपने पार्टनर को छोड़कर चले जाते हैं, क्योंकि आप दोनों ही अपने सपनों से समझौता नहीं करना चाहते. हालांकि इस बारे में आप साथी से एक बार बात करके कोई उपाय भी निकाल सकते हैं.


कमिटमेंट से लगता है डर
कई लोगों के लिए डेटिंग एक फन का जरिया होता है. नए-नए लोगों से मिलना और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना तो ऐसे लोगों को अच्छा लगता है, लेकिन जब बात कमिटमेंट की आती है तब ये कतराने लगते हैं. डेटिंग के दौरान जब पार्टनर को आपकी बातों में फ्यूचर प्लान्स दिखने लगते हैं और शादी का जिक्र भी सुनने को मिलता है, तब वे डर जाते हैं और इससे पहले कि रिलेशनशिप आगे बढ़े उसे छोड़ना ही बेहतर समझते हैं.


पुराने एक्स को न भुला पाना
कई बार लोग डेटिंग तो शुरू कर देते हैं, लेकिन वो अपने एक्स की यादों से नहीं निकल पाते हैं. उन्हें इस बात का एहसास होता है कि वह अब भी अपने बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड को भुला नहीं पाए हैं. ऐसे में भले ही वह आपके साथ डेट पर चले जाएं, लेकिन एक्स के ख्यालों से निकल पाने में कामयाब नहीं हो पाते.


ये भी पढ़ें: Relationship Tips: शादी के लिए जीवनसाथी चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान रखें, तो नहीं होगा पछतावा