Healthy Relationship: रिलेशनशिप में आने के बाद हर कपल्स ज्यादा से ज्यादा समय एक-दूसरे के साथ बिताना चाहते हैं. इससे उन्हें एक-दूसरे को जानने का मौका भी मिल जाता है. रिश्ते की डोर को मजबूत करने का यह बेहतर मौका होता है. यहां तक तो सबकुछ ठीक है लेकिन रिलेशनशिप (Relationship) में लव, केयर के साथ-साथ पार्टनर के लिए पर्सनल स्पेस भी जरूरी हो जाता है. कई बार रिलेशनशिप में आने के बाद कई लोग पार्टनर के हर मूवमेंट पर नजर रखते हैं. इससे उनके रिश्ते में दरार पड़ सकती है. जरूरी है कि पार्टनर को पर्सनल स्पेस दें ताकि विश्वास मजबूत हो सके. आइए जानते हैं ओवर पजेसिव बिहेवियर से कैसे बाहर निकलें..

 

ज्यादा पजेसिव होने से बचें

प्यार में पार्टनर की केयर करना बहुत जरूरी होता है. लेकिन पार्टनर के प्रति आपका अधिक पजेसिव बिहेवियर इसमें दरार डाल सकता है. आजकल के ज्यादातर रिश्ते इसी तरह टूट रहे हैं. आपके पजेसिव बिहेवियर के कारण उनकी कॉल, मैसेजेस में भी दखल देने लगते हैं. इसलिए आपके पार्टनर की पर्सनल चीजों पर ज्यादा दखलअंदाजी न करे.

 

पार्टनर को न करें कंट्रोल 

कुछ लोग अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सेंसटिव होते हैं. ऐसे में लोग रिलेशनशिप टूटने के डर के चलते ओवर केयर करने लगते हैं और उनके हर मामले में  दखलअंदाजी शुरु कर देते हैं. जिससे आपका आपसे चिढ़ने लगता है. इसलिए अपने पार्टनर पर विश्वास रखें और उन्हें उनकी निजी जिंदगी में पूरी आजादी देने की कोशिश करें.

 

काउंसलर की मदद लें

अगर आपको फील हो कि आपका पजेसिव बिहेवियर आपके रिश्ते में खलल डाल रहा है. ये बिहेवियर आपके पार्टनर को पसंद नहीं है. ऐसे में आप किसी अच्छे काउंसर की मदद भी ले सकते हैं. इससे आपका रिश्ता भी बचा रहेगा. पार्टनर को पर्सनल स्पेस देने से उसके प्रति आपका विश्वास भी बढ़ेगा और आपका रिश्ता और स्ट्रांग हो जाएगा.

 

ये भी पढ़ें