Relationship Tips in Hindi: कभी-कभी रिलेशनशिप (Relationship) में सब कुछ परफेक्ट (Parfect) होने के बाद भी आपका पार्टनर (Partner) खुश नहीं रहता है. उसे आपके साथ घूमना-फिरना तो पसंद है लेकिन अकेले में बैठ कर दिल की बात करने से वो बचता है. वो जल्दी किसी भी बात पर जल्दी वादा नहीं करते हैं और कोशिश करते हैं कि आप उनके रिश्ते को लेकर कोई गलतफहमी ना पालें. दरअसल ऐसे लोगों को कमिटमेंट इश्यू (Commitment issues) होता है. वो रिश्ते को कोई नाम नहीं देना चाहते हैं. कुछ संकेतों से आप जान सकते हैं कि आपके पार्टनर को भी रिश्ते में कमिटमेंट से दिक्कत है या नहीं.


रिलेशनशिप में पीछे हट जाना- सब कुछ सही चलने के बाद भी कुछ लोग पार्टनर से कोई न कोई बहाना बनाकर हमेशा लड़ते रहते हैं या फिर ब्रेकअप (Breakup) के बहाने ढूंढते रहते हैं. कमिटमेंट ना करने पड़े इसके लिए वो अचानक से रिलेशनशिप में पीछे हट जाते हैं.


शादी से डर- ऐसे लोग प्यार होने के बाद भी शादी करने से डरते हैं. इसके पीछे वो कोई ना कोई फिलोसोफी (Philosophy) देते रहते हैं. ये संकेत बताता है कि वो शादी से दूरी बनाए रखना चाहते हैं क्योंकि उन्हें कमिटमेंट से डर लगता है. ऐसा ज्यादातर उन लोगों के साथ होता है, जिनका पहले ब्रेकअप हो चुका हो या जिनका बचपन लड़ाई-झगड़ों में बीता हो.


फीलिंग शेयर ना करना- कुछ लोग कितने भी परेशान क्यों न हो लेकिन फिर भी वो अपने दिल की बात अपने पार्टनर को नहीं बताते हैं. उन्हें लगता है कि ऐसा करने से पार्टनर के सामने वो कमजोर नजर आएंगे. कई बार बॉन्डिंग (Bonding) और गहरी ना हो जाए इस डर से भी वो चीजों को शेयर (Share) नहीं करते हैं.


शादी से पहले ही तलाक का सोचना- जिन लोगों को कमिटमेंट से डर लगता है वो वो लोग फ्यूचर (Future) में अच्छा सोचने की बजाय उसके अंत को लेकर घबरा जाते हैं. वो शादी से पहले ही तलाक तक के बारे में सोचकर घबरा जाते हैं. ऐसे लोग पैचअप (Patch up) करने की बजाय चीजों को रिजेक्ट (Reject) करके आगे बढ़ने में भरोसा रखते हैं.


Relationship Tips: ये 4 संकेत बताते हैं कि आपके रिलेशनशिप में है रिस्पेक्ट की कमी


Relationship Tips: ब्रेकअप नहीं सिर्फ ब्रेक लेने से ही बन जाएगी बात, रिश्ते को ऐसे करें रिफ्रेश