Love Proposal: इजहार-ए-इश्क के क्या हैं रोमांटिक तरीके, जानें आपके पार्टनर के लिए कौन-सा तरीका होगा बेस्ट
Love Life: बीते दिनों आईपीएल मैच के दौरान एक लड़की ने घुटनों पर बैठकर इश्क का इजहार किया. स्टेडियम में मौजूद सभी लोग इस घटना को देखकर पहले हैरान हुए और फिर खुशी से तालियां बजाने लगे.
Relationship Marriage Proposal: प्यार किया नहीं जाता, प्यार तो बस हो जाता है. जमाना कितना ही मॉडर्न क्यों न हो जाए प्यार हमेशा होता रहेगा और इसे जाहिर करने के पहले की उलझन भी यूं ही बेचैन करती रहेगी. हाल ही में IPL के एक मैच के दौरान जिस लड़की ने बहुत बोल्डनेस दिखाते हुए भरे स्टेडियम में हजारों लोगों और सैकड़ों कैमरों के सामने अपने प्यार का इजहार किया, उसके लिए भी ऐसा करना आसान नहीं रहा होगा. कितनी प्लानिंग की होगी उसने और अंदर से खुद को कितना तैयार किया होगा...प्यार ऐसा ही भाव है, जो आता तो दबे पांव है पर जब हो जाता है तो आस-पास के लोगों को बिना बताए पता चल जाता है.
आप भी किसी के प्यार में हैं और रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी का नाम देना चाहते हैं तो पार्टनर को इस अंदाज में प्रपोज करें कि वो इजहार-ए-इश्क के अंदाज पर फिदा हुए बिना रह ना पाएं और प्यारी-सी मुस्कान के साथ खुश होकर हां बोल दे. तो आइए जानते हैं कि आपके लिए पार्टनर को प्रपोज करने का कौन-सा तरीका बेस्ट रहेगा...
मन से निकाल दें ये बात
प्रपोज करने के तरीके जानने से पहले आप अपने मन से यह बात पूरी तरह निकाल दें कि प्रपोज करने का कोई खास अंदाज सिर्फ लड़कों का होता है या सिर्फ लड़कियों का होता है. घुटने टेककर सिर्फ लड़के ही प्रपोज नहीं कर सकते बल्कि लड़कियां भी कर सकती हैं, इसका जाता उदाहरण आपने अभी आईपीएल के दौरान देखा. दूसरी बात ये कि रिश्ते को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हमेशा सिर्फ लड़के की नहीं होती है. अगर आपको लगता है कि अब अपने रिश्ते को नया नाम देने और अगले पायदान पर ले जाने का समय आ गया है तो आप भी पूरे विश्वास के साथ अपनी तरफ से पहल जरूर करें.
1. पार्टनर को गज़ल और कविताएं पसंद हैं
अगर आपके पार्टनर को गजल और कविताएं पढ़ने-सुनने का शौक है तो एक रोमांटिक सी गजल या कविता आप चुन लीजिए और याद कर लीजिए. फिर रोमांटिक डेट या डिनर के दौरान इसी के साथ अपना प्रपोजल रखें.
2. बॉलीवुड लवर है आपका पार्टनर
यदि आपका पार्टनर बॉलिवुड लवर है तो किसी रोमांटिक डायलॉग के साथ आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. उसके फेवरेट ऐक्टर या ऐक्ट्रेस की मिमिक्री करते हुए आप उसे रिलेशनशिप या शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं.
3. इंट्रोवर्ट पार्टनर के लिए
आपका पार्टनर आपको प्यार तो बहुत करता है लेकिन प्यार का इजहार करने या अपने इमोशन शेयर करने में हमेशा पीछे रहता है तो यही वक्त है कि कमांड आप अपने हाथ में संभाल लें. एक शानदार डेट या डिनर डेट प्लान करें और प्यारे से तोहफे के साथ सीधे-सीधे अपनी बात रखें. जब आप अपने पार्टनर से वो बात कहेंगे, जो वो चाहकर भी आपसे नहीं कह पा रहा है...यकीन मानिए प्रपोजल के साथ-साथ उसे आपके अंदाज पर भी बहुत प्यार आएगा!
4. गुड सेंस ऑफ ह्यूमर वाले पार्टनर के लिए
आपके पार्टनर को हंसी-मजाक बहुत पसंद और उसका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है तो आप अपने प्रपोजल में भी ट्विस्ट ऐड कर सकते हैं. कुछ इस तरह... अचानक से आप अपने पार्टनर से कहें कि आप शहर छोड़कर जा रहे हैं... कारण पूछने पर उसे बताएं कि आप इस शहर में तभी रहेंगे, जब वो शादी करके आपके साथ एक ही छत के नीचे रहे!
5. कुछ और तरीके
- लॉन्ग ड्राइव पर साथ जाएं और सही वक्त पाकर प्रपोज करें.
- दोस्तों के साथ पार्टी ऑर्गेनाइज करें और इस दौरान प्रपोज करें. दोस्तों को इस प्रपोजल के बारे में पहले से बताकर रखें ताकि माहौल को खुशनुमा बनाने में आपको पूरा सपोर्ट मिले.
- साथ में छुट्टियों पर जाएं और मूड और जगह के हिसाब से अपने खास अंदाज में उससे अपने दिल की बात कहें.
- एक खूबसूरत लाल गुलाब देकर अपने दिल की बात कहना हमेशा से सबसे सिंपल और खूबसूरत तरीका रहा है इजहार-ए-इश्क का.
6. जल्दी शादी करने के लिए क्या करें?
- जल्दी से जल्दी शादी करना चाहते हैं तो एक और तरीका है, आप अपने पार्टनर के लिए शादी की ड्रेस खरीदें, उसे खूबसूरत सी पैकिंग से सजाएं और गिफ्ट करते हुए पार्टनर से कहें 'इसके अंदर जो ड्रेस है मैं चाहता हूं/चाहती हूं उसे पहनकर तुम सारे रिश्तेदारों और दोस्तों के सामने हमेशा-हमेशा के लिए मेरे हो जाओ और ये दिन अगले महीने ही आ जाए!'
ये भी पढ़ें-
Love In IPL: मैच के दौरान किया प्यार का इजहार, लड़की ने घुटनों पर बैठ किया प्रपोज
लू लगने पर क्या करना चाहिए? जानें हीट-स्ट्रोक के लक्षण और बचाव के तरीके