शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें सिर्फ दो लोग नहीं बल्कि दो परिवार भी एक-दूसरे के साथ बंध जाते हैं. सब एक-दूसरे की आदतों, स्वभाव, खुशी और गम से वाकिफ होने लगते हैं. पति-पत्नी दोनों के लिए ये एक नई जिंदगी की शुरुआत होती है. शादी के बाद पति और पत्नी दोनों की ही जिम्मेदारी हो जाती है कि वो एक-दूसरे की खुशी का ध्यान रखें. अब उन्हें सिर्फ खुद के लिए नहीं बल्कि दोनों के लिए सोचना होता है. पति-पत्नी दोनों को चाहिए कि वो अपने पार्टनर के साथ हमेशा विश्वास बनाए रखें. एक परफेक्ट हसबैंड-वाइफ में कुछ खास बातें होती हैं जो उनके रिश्ते को मजबूत बनाए रखती हैं.
एक-दूसरे का सम्मान है जरूरी- पति-पत्नी के रिश्ते में एक-दूसरे के लिए पूरा सम्मान होना चाहिए. आपका पार्टनर चाहे रुपये, पढ़ाई लिखाई, फिर नौकरी में भले आपसे कम हो, उसके बाद भी आप उनकी अच्छी बातों के लिए उनका सम्मान करिए. आप एक दूसरे के लाइफ पार्टनर है यही काफी है.
दिल से प्यार करें- प्यार के बिना तो पति-पत्नी का रिश्ता चल ही नहीं सकता. रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए एक-दूसरे से प्यार करना जरूरी है. पार्टनर के बाहरी रंग- रूप पर ध्यान ना देते हुए उनकी आंतरिक सुंदरता से प्रेम करें. जब आप अपने पार्टनर को बिना किसी स्वार्थ के प्यार करेंगे तभी आपका रिश्ता एक आदर्श रिश्ता बनेगा.
इच्छाओं को दें महत्व- पति-पत्नी को चाहिए कि वो एक दूसरे की इच्छाओं की हमेशा कद्र करें. अगर आप कोई भी काम करने जा रहें है तो अपने पार्टनर की रजामंदी जरूर लें. अगर वो किसी चीज के लिए मना करते हैं तो प्यार से उस वजह को समझने की कोशिश करें और फिर उस हिसाब से फैसला करें.
छोटी-छोटी गलतियों को करें नजरअंदाज- शादीशुदा जिंदगी में छोटी-मोटी गलतियां होती रहती हैं लेकिन इन्हें पकड़ के बैठ जाएंगे तो लड़ाईयां बढ़ जाएंगी. ऐसी परिस्थिति में पार्टनर को दोष ना देकर उनके साथ खड़े होने वाले लोग एक आदर्श पार्टनर माने जाते हैं. पार्टनर की गलती को माफ करके उसे सुधारने की पहल करें.
एक दूसरे की मदद करें- आदर्श पति-पत्नी के रिश्ते में आदर, अपनापन और सहयोग की भावना होनी चाहिए. अपने पार्टनर के स्वभाव का सम्मान करें. एक आदर्श लाइफ पार्टनर प्यार और सम्मान के साथ-साथ हर काम में एक-दूसरे का सहयोग करते हैं ना कि सारे काम किसी एक पर ही थोप देते हैं.
कहीं आप तो नहीं करते एकतरफा प्यार? इन संकेतों से करें पहचान