कुछ लोग को बहुत ज्यादा बोलने की आदत होती है तो वहीं कुछ लोगों को कम बोलना पसंद होता है. हालांकि कम बोलने में और अपनी बात को सामने वाले तक ठीक से न कह पाने में बहुत फर्क होता है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें बात करने की आदत तो होती है लेकिन उनमें एक झिझक होती है. ऐसे लोग अपनी बात कहने में हमेशा पीछे रह जाते हैं. वहीं जब बात प्यार या रिश्तों की आती है, तो आपका शर्मीलापन कई बार भारी भी पड़ जाता है. अगर आप डेट पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अपने स्वभाव को लेकर कुछ बातें ध्यान में रखने की जरूरत है.


शर्माना नहीं है बुरी आदत- पहले खुद को इस बात का भरोसा दिलाएं कि शर्माना कोई बुरी आदत नहीं है. जब भी आप किसी के साथ डेट पर जाएं, तो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ रहें. इससे आप उनके सामने आत्मविश्वास के साथ बैठ सकेंगे और उनसे बात करने में हिचक नहीं महसूस करेंगे. अगर आप स्वभाव से शर्मीले हैं तो आप अपने इस नेचर में बदलाव ला सकते हैं.


बेइज्जती के डर से बाहर निकलें- अपने शर्मीले स्वभाव को अपने ऊपर बिल्कुल हावी ना होने दें. डेट पर बेइज्जती के ख्याल से आपका मन कमजोर हो सकता है. इसका असर आपके भविष्य में जुड़ने वाले रिश्ते पर पड़ने लगता है. इसलिए अब जब भी किसी डेट पर जाएं या पार्टनर से मिलें, तो यह सोचकर जाएं कि भले ही आप बात करने में हिचक महसूस करते हैं, लेकिन नजरें झुकाकर बात ना करें.


लुक्स को लेकर कॉन्फिडेंट रहें- कुछ लोग अपने लुक्स लेकर हमेशा सहज महसूस करें. लुक्ल को लेकर कोई हीन भावना है तो इससे जल्द से जल्द बाहर निकलने की कोशिश करें. बात करने का तरीका अगर अच्छा हो तो लोगों का ध्यान लुक्स पर नहीं जाता है. जिनके बोलने में उनका आत्मविश्वास झलकता है, ऐसे लोगों से बात करना हर कोई पसंद करता है.


नजरें चुराकर बात करना- शर्मीले लोग सामने वालों से नजरें झुकाकर बात करते हैं. वह जब भी किसी से बात करते हैं, तो एक हिचक के साथ उनकी नजरें झुकी हुई होती हैं. इस आदत को बदलने की कोशिश करें. लोगों से आंखों में आंखें डालकर बातें करें. इससे आपकी डेट ज्यादा दिलचस्प बन सकेगी.


शादी में खुश न रहकर भी लोग क्यों निभाते हैं ये बंधन, जानें क्या है वजह


दूसरे से पहले खुद से करें प्यार, सेल्‍फ लव के लिए करें ये 5 काम