Relationship Advice : कई बार हमारे रिलेशनशिप में हमें ये एहसास होने लग जाता है कि हमारे और हमारे पार्टनर के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. एक वक्त के बाद ये पता चल जाता है कि आपके पार्टनर की आपमें दिलचस्पी है भी या नहीं और अगर दिलचस्पी न होने के बावजूद वो आपके साथ है तो कोई और वजह ज़रूर हो सकती है. आपको ये ध्यान देने की ज़रूरत है कि कहीं आपका पार्टनर आपके साथ पैसों के लिए तो नहीं है? अगर आपको भी ये फील हो रहा है तो ऐसे जानें कि आपका पार्टनर भी तो कहीं ऐसा ही नहीं.
आपके पैसों में आपसे ज़्यादा दिलचस्पी-
अगर आपका पार्टनर आप पर ध्यान देने की बजाए आपके पैसों के बारे में हर वक्त सवाल करता रहता है तो आपको सावधान हो जाने की ज़रूरत है. अगर वो हर वक्त आपसे ये पूछता है कि आपके पास कितने पैसे हैं, कितना खर्चा आप कर रहे हैं या कहां-कहां आपने अपनी सेविंग्स की हैं तो आपको ये समझ जाना चाहिए कि आपके पार्टनर को आपसे ज़्यादा आपके पैसों की ज़रूरत है और शायद इसीलिए वो आपके साथ रिलेशनशिप में भी है.
पैसे मांगने के लिए हर बार नया बहाना-
कभी गाड़ी खराब है, कभी पर्स छूट गया तो कभी कुछ. अगर आप भी इसी तरह के हर रोज़ बहाने अपने पार्टनर से सुनते हैं तो आप समझ जाइए कि आप एक गलत रिलेशनशिप में हैं. आपका पार्टनर किसी न किसी बहाने से आपसे पैसे लेता रहता है और यही वजह है कि वो आपके साथ रिलेशनशिप में है. आपको ये समझना होगा कि उसको आपकी कोई परवाह नहीं है बल्कि आपके पैसों की ही परवाह है.
आपको इग्नोर करते रहना-
अगर आपका पार्टनर सिर्फ तब आपसे प्यार जताए जब उसे पैसों की ज़रूरत हो तो आप ये समझ लें कि उसके लिए सिर्फ और सिर्फ पैसा ही ज़रूरी है. वो सिर्फ आपका फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है आपके साथ रिलेशनशिप में रहकर. ऐसे में इस बात को समझिए कि आपका पार्टनर आपके साथ सिर्फ बैंक बैलेंस के लिए है और जितनी जल्दी हो इस रिश्ते से निकल जाना ही आपके लिए बेहतर है.
Couple Goals: आलिया भट्ट-रणबीर कपूर करते हैं एक-दूसरे से बेहद प्यार, क्या आप में भी है ऐसा?