Relationship Advice : शादी ज़िंदगी का एक खूबसूरत एहसास होता है और अगर आप शादी करने जा रहे हैं तो तमाम सवाल, तमाम उलझनें मन में चलती रहती हैं. ऐसे में आपको खुद से कुछ सवाल शादी से पहले ज़रूर पूछने चाहिए ताकि आप खुद में क्लियर रहें. आपको ये एहसास रहे कि आप जो कर रहे हैं ठीक कर रहे हैं या नहीं.
शादी से खुश भी हैं या नहीं-
शादी करने से पहले खुद से ये ज़रूर पूछें कि आप इस शादी में खुश हैं भी या नहीं क्योंकि ये जानना बहुत ज़रूरी है कि आप दिल से ये शादी करना चाहते हैं भी या नहीं, आप इस शादी से खुश हैं भी या नहीं. आपका खुश होना बहुत ज़रूरी है ताकि आप शादी के बाद भी खुश रह सकें.
क्या इस रिश्ते को निभाने के लिए आप तैयार हैं भी या नहीं-
किसी भी रिश्ते की शुरूआत से पहले ये ज़रूर सोच लें कि जिस बंधन में आप बंधने जा रहे हैं उसको आप निभा भी पाएंगे या नहीं. आप दूसरों को तभी खुश रख पाएंगे जब आप खुद खुश होंगे ऐसे में खुद से ये सवाल ज़रूर पूछें कि क्या आप इस रिश्ते को निभा भी पाएंगे या नहीं.
एडजस्ट करने को तैयार हैं या नहीं-
किसी भी रिश्ते की शुरूआत से पहले ये ज़रूर देख लीजिए कि आप आगे आने वाले माहौल में एडजस्ट कर भी पाएंगे या नहीं क्योंकि आपकी लाइफ शादी के बाद पूरी तरह से चेंज हो जाती है और कई ऐसे बदलाव आते हैं जो आपने सोचे भी नहीं होते हैं तो शादी से पहले खुद से ये सवाल ज़रूर पूछें कि आप इस शादी के बाद एडजस्टमेंट के लिए तैयार हैं या नहीं. जब आपको इन सारे सवालों का जवाब मिल जाए तब ही शादी के लिए कदम आगे बढ़ाइए ताकि रिश्ते की गाड़ी आराम से चलती रहे.