शादी ज़िंदगी का एक बहुत बड़ा फैसला होता है जिसे काफी ज़्यादा सोच-समझ कर लेने की ज़रूरत होती है. एक अच्छा पार्टनर लाइफ में मिल जाए तो ज़िंदगी की सारी परेशानियां जैसे हल हो जाती हैं. अगर आप भी एक अच्छे पार्टनर की तलाश में हैं और शादी की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ बातें आपको रिश्ता जुड़ने से पहले ही क्लियर कर लेनी चाहिए ताकि आगे चलकर आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. 


ज़बरदस्ती तो नहीं की जा रही है शादी?


अपने होने वाले पार्टनर से सबसे पहले ये क्लियर कर लें कि शादी के लिए उसपर कोई दबाव तो नहीं है क्योंकि अगर आपका पार्टनर किसी और को पसंद करता है और घरवालों के दबाव में आपसे शादी कर लेता है तो न सिर्फ उसकी ज़िंदगी खराब होगी बल्कि आपको भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए सबसे पहले इस बात को साफ कीजिए कि शादी पसंद से हो भी रही है या नहीं. 


मिलती है सोच या नहीं?


शादी से पहले ये जानना बहुत ज़रूरी है कि आपके आपस में विचार मिलते हैं या नहीं, क्योंकि शादी को सफल बनने के लिए दो लोगों के विचारों का मिलना बहुत ज़रूरी है. अगर आपकी सोच ही नहीं मिलती होगी तो आगे रिश्ते की गाड़ी चलना बहुत मुश्किल हो जाता है. 


फैमिली प्लान करने को लेकर कहीं अलग तो नहीं रॉय


फैमिली प्लानिंग को लेकर हर किसी की रॉय एक-दूसरे से मेल नहीं खाती है. मान लीजिए आप फैमिली आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन आपका पार्टनर ऐसा नहीं चाहता है तो आगे आपके रिश्ते में खटास आ सकती है.


देश से बाहर सेटेल होने में क्या मिल रही है सोच?


अगर आपकी प्लानिंग देश से बाहर जाकर सेटेल होने की है तो ये बात शादी से पहले अपने पार्टनर को ज़रूर बताएं क्योंकि ज़रूरी नहीं है कि वो भी आपकी ही तरह किसी दूसरे देश में घर बसाने में कंफर्टेबल हों. आगे जाकर आप दोनों के बीच में इस बात को लेकर कोई टेंशन न हो इसलिए पहले ही इस बात को क्लियर कर लें.  


ये भी पढ़ें- Relationship Advice: गर्लफ्रेंड छोड़ देगी आपका साथ अगर आपने नहीं छोड़ी ये आदतें


Relationship Tips: महेंद्र सिंह धोनी के लिए ढाल की तरह बनकर खड़ी रही हैं साक्षी, हर पत्नी को लेनी चाहिए सीख