Relationship Advice : भाई-बहन का रिश्ता बहुत खास होता है, लेकिन दिक्कत आती है जब भाई की शादी होती है और भाभी घर में आती हैं. बहन अपने भाई पर हक जमाती है और भाई की पत्नी अपने पति पर. इस खींचतान में बेचारा लड़का पिस जाता है, लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपकी भाभी से आपका झगड़ा होने की बजाए आपके बीच में खूब सारा प्यार हो तो इन तरीकों के ज़रिए आप अपनी होने वाली भाभी से अपनी बॉन्डिंग स्ट्रांग कर सकती हैं. 


समझने की कोशिश


आपकी भाभी अपना सब कुछ छोड़कर आपके घर आ रही हैं, ऐसे में आपको ये समझना होगा कि वो अपने में ही कई तरह की चुनौतियों का सामना करेंगी. ऐसे में आपको उन्हें इमोशनल सपोर्ट देना ही चाहिए न कि ये सोचना है कि कोई रेस आपको जीतनी है. ऐसे में उन्हें समझने की और सपोर्ट करने की कोशिश कीजिए. 


साथ में स्पैंड करें टाइम


अपनी होने वाली भाभी से अच्छी बॉन्डिंग के लिए बहुत ज़रूरी है कि आप उनके साथ टाइम स्पैंड करें. उनके साथ शॉपिंग पर जाएं, डिनर या लंच प्लान करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा आप एक-दूसरे के साथ समय बिताएं. इससे आप दोनों के रिलेशन अच्छे होंगे और आपको आगे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. 


ठंडा रवैया पैदा कर सकता है दूरी


किसी भी रिश्ते को सफल बनाने के लिए बहुत ज़रूरी है कि आप सामने वाले के साथ गर्मजोशी से पेश आएं. सामने वाले को ये बिल्कुल नहीं लगना चाहिए कि आप उनसे बात करने में इंट्रेस्टेड नहीं हैं और जब सामने कोई और नहीं बल्कि आपकी भाभी हों तो आपको ज़रूर इस बात का खयाल रखना चाहिए. ऐसा कर के आप अपनी होने वाली भाभी के साथ एकदम बहनों जैसा रिलेशनशिप बना लेंगी और यकीन मानिए इसमें सबसे ज़्यादा खुशी आपको ही होगी. 


ये भी पढ़ें- Relationship Tips: रूठ गई है आपकी गर्लफ्रेंड? इन तरीकों से वो तुरंत मान जाएंगी


Long Distance Relationship: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के हैं कई फायदे, जानें यहां