(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Relationship Tips : लड़ाई के बाद पत्नी से ऐसे सही रखें रिश्ते, कभी भी नहीं पड़ेगी दोनों के बीच में दरार
Relationship Advice : झगड़ा हर किसी में होता है लेकिन आपको ये कोशिश करनी है कि आपका झगड़ा आपकी पत्नी को कहीं आपसे दूर न कर दे. कैसे आप अपने रिश्ते की खूबसूरती बनाए रख सकते हैं जानिए यहां.
Relationship Advice : अपनी पत्नी से हर कोई प्यार करता है और कोशिश करता है कि वो अपनी पत्नी को हर हाल में खुश रखें लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि पति-पत्नी में झगड़ा हो ही जाता है. झगड़ा हर किसी में होता है लेकिन आपको ये कोशिश करनी है कि आपका झगड़ा आपकी पत्नी को कहीं आपसे दूर न कर दे. चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपने रिश्ते की खूबसूरती बनाए रख सकते हैं.
लड़ाई होती है तो हो, बातें करना जारी रखें-
एक लड़ाई को आपस की दूरी की वजह न बनने दें. इस बात को याद रखें कि छोटी सी लड़ाई की वजह से अगर आप आपस में बात बंद कर देंगे तो आपके बीच में दरार पड़ सकती है. लड़ाई होने के बाद भी छोटी-छोटी चीज़ों पर बातचीत जारी रखें फिर देखिए धीरे-धीरे आप कब अपनी लड़ाई भूल जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा.
गिफ्ट से बन सकती है बात -
अगर आपकी पत्नी आपसे ज़्यादा ही रूठ गई हैं तो उनके लिए आप उनका पसंदीदा तोहफा ला सकते हैं. ज़्यादा कुछ नहीं करना है आपको, बस तोहफा लाइए और चुपचाप से उनके सामने रख दीजिए. उस गिफ्ट को देखकर उनके चेहरे पर आई मुस्कान के साथ ही आपके बीच की दूरी एक झटके में मिट जाएगी.
गुदगुदाने से बन सकती हैं बात-
अगर लड़ाई ज़्यादा बढ़ गई है तो हंसी-मज़ाक से भी बात बन सकती है. उन्हें किसी भी तरह हंसाने की कोशिश कीजिए. कहते हैं कि लड़कियों को गुस्सा जितनी तेज़ आता है उतनी ही तेज़ से उतरता भी है. ऐसे में उन्हें हंसाने की कोशिश कीजिए फिर देखिए कैसे आपकी धर्मपत्नी का गुस्सा गायब हो जाता है.
प्लान कर सकते हैं प्यारी सी डेट-
शादी में अगर स्पार्क बनाकर रखना है तो लड़ाई के बाद अपनी पत्नी को आप डेट पर ले जाकर सरप्राइज़ दे सकते हैं. ये सरप्राइज न सिर्फ उन्हें खुश करेगा बल्कि आपके झगड़े को एक झटके में कैसे खत्म कर देगा आपको पता भी नहीं चलेगा.
Relationship Tips: देर से शादी करने के होते हैं कई फायदे, जानें यहां