Relationship Advice : कई रिलेशनशिप्स ऐसे होते हैं जिनकी हैप्पी एन्डिंग होती है, जिसमें कपल्स शादी के खूबसूरत बंधन में बंध जाते हैं. कई रिलेशनशिप ऐसे भी देखने को मिलते हैं जहां शादी की बात होते ही टाल-मटोल शुरू हो जाता है. अगर आपके रिलेशनशिप में भी यही हो रहा है तो चलिए जानते हैं कि कहीं आपका पार्टनर भी तो आपके साथ टाइम-पास नहीं कर रहा. 


शादी की बात आते ही बातों का बदलना-
अगर आपके रिलेशनशिप को इतना समय बीत चुका है कि बात शादी तक आ सकती है तो इसपर चर्चा कीजिए. अगर आपका पार्टनर ये कहता है कि शादी को लेकर बाद में सोचेंगे या अभी हमें एक दूसरे को समझने के लिए और समय चाहिए तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है. शादी की बात पर बहाने आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है. 


अगर पार्टनर फ्यूचर को लेकर की गई हर बात में आपको इग्नोर करता है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. ट्रैवलिंग, घर का डेकोरेशन जैसी बहुत छोटी-छोटी चीजें हैं जिसके बारे में हुआ डिस्कशन ये बताता है कि आपका पार्टनर आपके लिए कितना सीरियस है. अगर वह इन सब में आपको नहीं शामिल कर रहा है तो ये समझ लीजिए उनकी आपके साथ शादी की कोई प्लानिंग नहीं है. 


रिलेशनशिप को छुपाकर रखना-
अगर आपका पार्टनर आपके और अपने रिलेशनशिप को छुपा कर रखता है तो आपको थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है क्योंकि जो इंसान आपसे सच्चा प्यार करता होगा वो कभी नहीं चाहेगा कि आपका और उसका रिश्ता दुनिया के सामने न आए. रिश्ते को छुपाकर रखना ये बताता है कि आपका पार्टनर आपके साथ फ्यूचर को लेकर श्योर नहीं है.


ये भी पढ़ें- Honeymoon Tips: हनीमून पर जाने की कर रहे हैं तैयारी? भूलकर भी न करें ये गलतियां


Relationship Hacks: छोटी-छोटी बातों से बिखर जाते हैं रिश्ते, कभी बीच में न आने दें ये मौका, जानें हैंडल करने का तरीका