Relationship Tips: अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसके साथ अपना रिलेशनशिप अच्छा बनाए रखने के लिए आप हजारों कोशिशें करते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा आता है जब आपको इस बात का एहसास होने लग जाता है कि आपके रिश्ते में अब पहले जैसी बात नहीं बची है. आपका रिश्ता अब वैसा बिल्कुल नहीं रहा जैसा हुआ करता था और अब शायद कुछ ऐसा है आप दोनों के बीच जो ठीक नहीं है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आपको ये समझ जाने की जरूरत है कि आपका रिश्ता अब पहले जैसा बिल्कुल भी नहीं रहा है और आपके रिश्ते की डोर अब कच्ची हो रही है.
अब पहले जैसी बाते नहीं-
अगर आपको इस बात का एहसास हो रहा है कि अब आप दोनों के बीच में वो पहले वाली बात नहीं बची है और न ही आप वो स्पार्क महसूस कर पा रहे हैं जो कभी आप दोनों के बीच हुआ करता था तो आपको ये समझने की जरूरत है कि आपका रिश्ता अब शायद एकदम टूटने की कगार पर है. आप जब साथ में होते हैं तो आप ज़्यादा बातचीत नहीं करते, एक-दूसरे की ओर ध्यान नहीं देते और न ही आपको एक-दूसरे की ज़िंदगी से कोई खास मतलब बचा होता है तो ये समझ लीजिए कि चीज़ें अब बदल गई हैं.
नहीं खत्म होते झगड़े-
अगर आपके बीच भी अचानक से झगड़े हो रहे हैं तो आपके लिए ये खतरे की घंटी है. बिना बात के होने वाले झगड़े इस ओर इशारा करते हैं कि आप आपस में बस दूरी चाहते हैं और कुछ नहीं. आपको एक-दूसरे की छोटी-छोटी बातें भी चुभने लगी हैं और हर बात का अंत लड़ाई पर आकर हो रहा है.
जब न रहे केयर-
एक वक्त हुआ करता था जब आप दोनों एक-दूसरे के ऊपर जान निसार करते थे लेकिन अब न तो वो प्यार नज़र आए औ न ही वो केयर तो आपको ये समझ लेना चाहिए कि रिश्ते में अब वो पहले वाली बात नहीं बची है क्योंकि इंसान तब भी किसी की केयर करता है जब आपस में प्यार हो और जब ये प्यार ही खत्म होने लग जाए तो केयर भी साथ ही खत्म हो जाने लगती है और आपको ये समझ लेना चाहिए कि अब आपका रिश्ता एक फार्मेलिटी के सिवा कुछ भी नहीं.
ये भी पढ़ें- Couple Goals : Rubina Dilaik छिड़कती हैं Abhinav Shukla पर जान, क्या आप में भी हैं अपने पार्टनर का दिल जीतने की खूबी?
Relationship Advice : इन हरकतों से जानें कहीं आपका Partner आपके साथ पैसों के लिए तो नहीं ?