Relationship Advice : रिश्ते पेड़-पौधों की तरह होते हैं जितना पेड़-पौधों को सीचों उतना ही वो फलते-फूलते हैं. ठीक इसी तरह रिश्तों को भी जितना समय, जितना प्यार दिया जाता है वो उतना ही ज़्यादा गहरे होते जाते हैं. कई बार ऐसा लगता है मानों हमारा रिश्ता टूट जाएगा, कुछ भी मानों रिश्ते में बचा ही न हो. ऐसे में अगर आपका रिश्ता भी एकदम टूटने की कगार पर है तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपने रिश्ते में नई जान डाल सकते हैं, कैसे अपने रिश्ते को वापस पहले जैसा कर सकते हैं और कैसे फिर से अपने रिलेशनशिप में उतने ही खुश रह सकते हैं जितने पहले थे. 


साथ में बिताएं समय- 


अगर आपका रिश्ता एकदम टूटने की कगार पर है तो एक-दूसरे के साथ बिताएं. कहते हैं कि वक्त हर घाव को भर देता है. ऐसे में अगर आपको अपना रिश्ता सही करना है तो एक-दूसरे के साथ आपका वक्त बिताना बेहद ज़रूरी है. फिर देखिए कैसे आपका रिश्ता दोबारा खिल उठता है. 


पार्टनर की बातों पर दें ध्यान-


आपको ये समझना होगा कि आपके पार्टनर के दिल में कोई बात है तो आप उसे ध्यान से सुनें. कई बार जाने-अनजाने हम उन्हें इग्नोर करना शुरू कर देते हैं लेकिन ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है. उनकी बातों पर ध्यान दें, उन्हें ये एहसास कराएं कि आप उन्हें सुनते हैं, उनकी बातों को समझते हैं, ऐसा करने से आपके बेजान रिश्ते में फिर से जान आ जाएगी. 


लड़ाई के दौरान भड़कना खराब कर सकता है आपका रिश्ता- 


लड़ाई हर किसी में होती है लेकिन आपको ये समझना होगा कि अगर आपकी और आपके पार्टनर की लड़ाई हो रही है तो आप शांत रहें ताकि आपका रिश्ता बच सके. ऐसे नाज़ुक वक्त में जब आपका रिलेशनशिप एकदम टूटने की कगार पर होता है तो आपको समझदारी से काम लेना चाहिए और लड़ाई के दौरान शांत रहने की कोशिश करनी चाहिए ताकि आपका रिश्ता वापस से वैसा ही हो जाए जैसा पहले था. 


न भूलें डिनर डेट-


अपने रिलेशनशिप को अगर आप सही करना चाहते हैं तो एक डिनर डेट प्लान कीजिए जिसमें सारे अरेंजमेंट्स अपने पार्टनर की पसंद के कीजिए ताकि उन्हें स्पेशल फील हो. ऐसा कर के आप अपने पार्टनर का दिल दोबारा जीतने में कामयाब हो सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Marriage Advice : कोर्ट मैरिज को भी बना सकते हैं ऐसे खास, धूम-धड़ाके से ज़्यादा पसंद आएगी ऐसी शादी अगर अपना लें ये तरीके 


Relationship Advice : क्रश को इंप्रेस करने के चक्कर में कभी न करें ये ग़लतियां, पड़ सकती है भारी