हम अपने जीवन साथी के साथ स्पेशल बॉन्ड बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन अगर कभी आपका पार्टनर ही आपसे रूठ जाए तो रिश्ते में खटास आ जाती है. रिश्ता टूटने लगता है. तो ऐसे में समय रहते रिश्ते को बचाना जरूरी है वरना रिश्ते में दरार आ जाती है. तो आइए जानते है आप अपने जीवन साथी को कैसे मना सकते है. चलिए जानते हैं.



  • बात करते रहें- कुछ लोगों की आदत होती है कि वे रूठने के बाद एक दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं लेकिन आप ऐसा न करें. ऐसा करने से रिश्ता कमजोर हो जाता है. रिश्ते में मिठास और अपनापन बरकरार रखने के लिए कुछ भी हो जाए, एक दूसरे से बातचीत करना बंद न करें. वरना रिश्ता सुलझने की बजाय और उलझ सकता है.

  • सामने वाले को गलत न ठहराएं- जो लोग गुस्सा होने के बाद सामने वाले को दोषी ठहराते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो खुद की गलती होने के बावजूद भी दूसरे को दोषी मानते हैं. ऐसे में रिश्ता और कमजोर हो जाता है. अगर आपसे आपका पार्टनर रूठ गया है तो ऐसे में उस पर दोष लगाने की बजाय मनाने की कोशिश करें. ऐसा करने से पार्टनर को समझ आएगा कि आप उनके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. 

  • पुरानी यादों को याद दिलाएं- जीवन साथी के साथ आप जो भी कीमती पल बिताते हैं वो बेहद यादगार पल बन जाते हैं. लोग उन पलों को बाद में भी याद करते हैं. ऐसे में अगर पार्टनर आपसे रूठ जाए तो उन पलों को फिर से याद करें या उन पलों को फिर से दोहराएं. ऐसा करने से पार्टनर का गुस्सा दूर होगा और वह पुरानी यादों को याद करके आपके प्रति प्यार का एहसास होगा.

  • वीडियो मैसेज भेजें- पार्टनर को मनाने के लिए वीडियो मैसेजेस भेजना भी अच्छा विकल्प है. आज के समय में फोन हर किसी के पास होता है. ऐसे में आप अपने दिल की बात वीडियो के जरिये बताएं और पर्सनल चैट पर वीडियो भेजें.

  • सरप्राइज दें- इसमें कोई दो राय नहीं है कि लोगों को सरप्राइज बहुत पसंद आते हैं. ऐसे में अगर आपका पार्टनर रूठ गया है तो आप उनकी पसंद का तोहफा या उनके लिए कोई सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकते हैं. इसके अलावा आप कोई सरप्राइज ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. ऐसा करने से आपका पार्टनर आपसे ज्यादा दिन उदास नहीं रह सकेगा.


ये भी पढ़ें-


इन तरीकों से करें पत्नी से प्यार का इजहार, नाराजगी होगी दूर


रिलेशनशिप में लोग डिप्रेशन का क्यों हो जाते हैं शिकार, जानें