शादी करना जितना आसान होता है, इसे निभाना उतना ही मुश्किल होता है. शादी के बाद जिंदगी अचानक से बिल्कुल बदल जाती है. शादीशुदा जिंदगी को सफल बनाने की कोशिश दोनों तरफ से होनी चाहिए. पार्टनर के साथ रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कई कोशिशें करनी पड़ती हैं. अगर आप भी अपनी मैरिड लाइफ को सफल बनाना चाहते हैं तो कुछ खास सीक्रेट आपके काम आ सकते हैं.
जैसे हैं वैसे रहें- स्वभाव में लाया बनावटीपन हमेशा नहीं चलता. इसीलिए अपने रिश्ते में हमेशा सच्चे और खुले रहें. फेक रहने पर जब असलियत सामने आती हैं, तो वो काफी दिल को दर्द देने वाली हो जाती हैं. ऐसी चीजें फिर लाख कोशिशें करने पर भी सही नहीं होतीं. पति-पत्नी के रिश्ते में भी कभी बेवजह सामने वाले को इंप्रेस करने के लिए चीजें न करें. जैसे हैं वैसे ही रहें.
खुलकर करें बातचीत- एक समय के बाद पति-पत्नी आपस में खुलकर बात करना बंद कर देते हैं. कुछ सालों बाद सिर्फ घर-गृहस्थी, बच्चों, लंच-डिनर और ग्रॉसरी लिस्ट के बारे में बातें रह जाती हैं. पति-पत्नी एक-दूसरे से अपनी भावनाएं जाहिर करना बंद कर देते हैं. अगर आपका रिश्ता भी जिंदगी के उसी मोड़ पर आ गया है, तो यह गलत है. पति-पत्नी को अपने रिश्ते को अलग प्राथमिकता देनी चाहिए.
इंसिक्योरिटी से बचें- पति-पत्नी का रिश्ता एक-दूसरे के भरोसे पर टिका होता है. एक-दूसरे का फोन चेक करने, मेल पढ़ने या पॉकेट चेक करने की बजाए उनसे सीधे बात करें. एक-दूसरे पर बेवजह की पाबंदियां न लगाएं. इससे रिश्तों में दूरी आती है. एक-दूसरे को उनका पूरा स्पेस दें, यकीन मानिए वो हमेशा आपके करीब रहेंगे.
आलोचनाओं से बचें- हर छोटी बात पर अपने पार्टनर की आलोचना करने के बजाए, उनके कामों की सराहना करें. उनकी तारीफ करना सीखें. हर बात में कमी निकालने से सामने वाला वो काम करने से बचने लगता है. हर वक्त की आलोचना रिश्तों में सिर्फ दूरियां लाता है और इसे कमजोर करने का काम करती है.
माफी मांगना सीखें- बड़ी से बड़ी बात को एक छोटे से सॉरी से सुलझाया जा सकता है. अगर आपसे कई गलती हो जाए तो बिना देर किए झट से सॉरी बोल दें. अपनों से माफी मांगने में काफी झिझकना नहीं चाहिए. कोई भी रिश्ता या व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता, उसे परफेक्ट बनाने की जिम्मेदारी हमारी होती है. इसलिए कुछ भूल कर और कुछ नजरंदाज कर समझदारी से काम लें.
देर से शादी करने के होते हैं ये नुकसान, जानें क्या है सही उम्र
हनीमून पर जाने से पहले भूलकर भी न करें ये गलती, हो सकता है पछतावा