अक्सर लोगों को लगता है कि प्यार करने का मतलब पार्टनर के हर फैसले में होना जरूरी है. जरूरी फैसलों में अपने पार्टनर की सलाह लेनी अच्छी बात है लेकिन हो सकता है कि कुछ बातों पर पार्टनर आपसे सहमत हो और कुछ बातों पर सहमत ना हो. अगर आपका पार्टनर आप पर दबाव डालता है कि वो जो कह रहा है वही सही है या फिर वो हर फैसले में खुद को परफेक्ट मानता है तो इसका मतलब ये है कि वह आपको कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है. कुछ संकेतों से आप ये जान सकते हैं कि आपका पार्टनर आपको कंट्रोल कर रहा है या नहीं.
दोस्तों से मिलने पर रोका-टोकी- अगर आपका पार्टनर आपको दोस्तों से मिलने के लिए रोक रहा है तो समझ जाएं कि वे आपको कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि कई मामलों में वो आपको समझाने की भी कोशिश कर सकता है कि आपके दोस्त का स्वभाव आपके लिए अच्छा नहीं है और इसलिए वो आपको मिलने से मना कर रहा हो. ऐसे में सबसे पहले रोकने का कारण पूछें.
हर गलत चीज के लिए आपको जिम्मेदार ठहराना- किसी भी रिलेशनशिप में गुस्सा आना या झगड़े होना आम बात है. लेकिन अगर आपका पार्टनर अपने इस स्वभाव के लिए भी आपको जिम्मेदार ठहरा रहा है तो इसका मतलब है कि वो आपके लिए सही नहीं है. ऐसे में आपको थोड़ा सोच विचार करने की जरूरत है. वो अपने नेचर से आपको कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है.
पर्सनल चीजें पर नजर रखने वाला- अगर आपका पार्टनर आपकी पर्सनल चीजें जैसे कपड़े, जूते, नाखून, बाल, स्किन जैसी पर्सनल चीजों को जज करता है तो समझ जाएं कि या तो उसे आप से शर्म आती है या वह आपको अपने हिसाब से ढालना चाहता है. ऐसे में अपने पार्टनर से सीधे तौर पर बात करें और उसे बताएं कि उसका ऐसा करना आपको पसंद नहीं है.
ऑफिस से लौटते ही पार्टनर से न कहें ये बातें, बिगड़ सकता है आपका रिश्ता
कहीं आपके पार्टनर में तो नहीं हैं ये आदतें? शादी करने की न करें जल्दबाजी