क्या आप अपने पार्टनर पर जरूरत से ज्यादा हो रहे हैं निर्भर, इन संकेतों से जानिए
पार्टनर पर डिपेंडेंट और ओवर डिपेंडेट होने में थोड़ा फर्क होता है. इससे रिश्तों में कड़वाहट घुलने लगती है. आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे संकेत, जिनकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आप अपने पार्टनर पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हैं.
जब हम प्यार में होते हैं तो अपने पार्टनर को हरपल अपने साथ देखना चाहते हैं. जिससे आप कई चीजों के लिए उस पर निर्भर भी हो जाते हैं. रिश्तों में ऐसा होना बहुत सामान्य भी है पर जब आप जरूरत से ज्यादा अपने पार्टनर पर डिपेंडेंट होने लग जाते हैं तो यह आपके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है, क्योंकि इससे रिश्ते में कड़वाहट घुलने लगती है. आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे संकेत, जिनकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आप अपने पार्टनर पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हैं.
दोस्तों और परिवार के साथ घूमने में मन न लगना अक्सर कपल्स एक-दूसरे के साथ समय बिताने के लिए बहाने ढूढ़ते रहते हैं, लेकिन जब आपका पार्टनर बिजी रहता है तब भी आपका बाहर जाने का या परिवार व दोस्तों के साथ घूमने का मन नहीं करता तो यह एक संकेत है. आप धीरे-धीरे अपने करीबियों से दूर होते चले जा रहे हो और आपकी सोशल लाइफ पूरी तरह खत्म हो रही है.
पूरी तरह से अपने पार्टनर पर निर्भर होना अगर आपको कहीं घूमने जाना है या शॉपिंग करनी है तो आप अपने पार्टनर पर ही निर्भर रहते हो. अगर आपको कुछ अकेले करना पड़ता है तो आप बहाने बनाने लगते हो. आपको शायद अहसास न हो लेकिन अपने पार्टनर पर हद से ज्यादा डिपेंडेंट होने पर आपको अपने छोटे-बड़े निर्णय लेने में भी कठिनाई होती है.
पार्टनर के मूड पर आपकी खुशी रिश्ते में दोनों ही लोगों को खुशी का अहसास होता है. लेकिन जब आप जरूरत से ज्यादा अपने पार्टनर पर निर्भर होते हैं तो आपकी खुशी सबकुछ आपके पार्टनर के मूड पर निर्भर हो जाती है. आप सिर्फ अपने पार्टनर के मूड को अच्छा रखने की कोशिश करते रहते हैं और इसमें आप खुद की खुशी को पीछे भूल जाते हैं.
हमेशा असुरक्षा की भावना मन में रहना जब कोई इंसान अपने पार्टनर पर ओवरडिपेंडेंट होता है तो उसके मन में हमेशा ही एक असुरक्षा की भावना बनी रहती है. अगर पार्टनर अपने दोस्तों के साथ कुछ वक्त बिताता है तो इससे व्यक्ति जरूरत से ज्यादा ही सोचने लगता है. कई बार असुरक्षा की भावना के कारण एंग्जाइटी और चिड़चिड़ापन भी हो जाता है.
अपनी पहचान खो देना किसी पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता इंसान की खुद की पहचान को खत्म कर देती है क्योंकि व्यक्ति का पूरा ध्यान अपने रिश्ते पर ही होता है और धीरे-धीरे वह अपनी पहचान खोने देता है. इस तरह के रिश्ते में आप खुद से ज्यादा अपने पार्टनर की खुशी, मूड व उसके समय के हिसाब से चीजों को मैनेज करते हैं, जिससे आपका खुद का काम कहीं पीछे छूट जाता है.
बाजार से खरीदा महंगा ऑलिव ऑयल कहीं नकली तो नहीं, ऐसे करें पहचानें